Header Ads

Breaking News

Nawada News : बेटी की डोली उठने से पूर्व पिता की अर्थी निकली, पिकअप वैन की टक्कर से हुई मौत

शव के पास जमा ग्रामीण

 बेटी की डोली उठने से पूर्व पिता की अर्थी निकली, पिकअप वैन की टक्कर से हुई मौत

नवादा लाइव नेटवर्क।

बरेव-गोविंदपुर पथ पर नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव के समीप शनिवार की सुबह एक पिकअप वैन के धक्के से अधेड़ की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। मृतक बरेव गांव के ही अर्जुन साव थे।
बताया गया कि वे सुबह में बेटी की शादी काे लेकर जरूरी सामान खरीदने घर से निकले थे। तभी गोविंदपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। स्वजनों की सूचना पर अकबरपुर थाना की पुलिस पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
 स्वजनों ने बताया कि 13 अप्रैल को मृतक की पुत्री की शादी होनी थी। 10 को तिलक समारोह था। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। लेकिन, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। बिटिया की डोली घर से निकलने से पहले पिता की अर्थी सज गई। घर-परिवार में हंसी-खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव के हर कोई इस घटना से मर्माहत हैं। 

शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल में मौजूद परिजन


No comments