Header Ads

Breaking News

Breaking News : फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक को लूटने में अंतरजिला गिरोह का चार बदमाश गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक को लूटने में अंतरजिला गिरोह का चार बदमाश गिरफ्तार

नवादा लाइव नेटवर्क।

फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक से लूट मामले का सफलता पूर्वक उद्भेदन करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट की रकम  के  साथ अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी नवादा और गया जिले से की गई है। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला द्वारा रविवार 22 मई को जारी विज्ञप्ति में पूरे घटनाक्रम का ब्योरा दिया गया है।

बताया जाता है कि 15 मई 2022 को अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराध कर्मियों ने पटना-रांची एनएच 31 पर भारत इंक्लूजन फाइनेंस लिमिटेड के नवादा शाखा में पदस्थापित मैनेजर से 01 लाख 80 हजार रुपये लूट लिया गया था। ऋण धारकों से रुपये वसूल कर नवादा लौटने के क्रम में छह माइल व फूलमा गांव के बीच घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना में लिखित शिकायत अकबरपुर थाना कांड संख्या 197-22 धारा 392 दर्त की गई थी। 


अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज आदि की सहायता से घटना में सम्मिलित कुल चार बदमाशों को लूटी गई सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उक्त चारों अपराध कर्मियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटी गई राशि में से कुल ₹142000 बरामद किया गया। साथ ही लूट की राशि से अभियुक्त निरंजन कुमार द्वारा खरीदा गया नया मोबाइल सेट भी बरामद किया गया। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 


घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को लूटे गए टैब के गिरफ्तार पूर्व में ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। शेष को रविवार को जेल भेजा गया। 



इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

 
1-निरंजन कुमार पिता स्व कृष्णा यादव, ग्राम-प्राणपुर, थाना-परैया, जिला-गया।
 

2-रौशन कुमार पिता स्वर्गीय ललन किशोर सिंह, साकिन- बंगाली बिगहा, थाना-चंदौती, जिला-गया।
 

3-विकास कुमार पिता राजेंद्र पासवान, साकिन- बंगाली बिगहा, थाना-चंदौती, जिला-गया।
 

4-रॉकी कुमार पिता राजेश पासवान, साकिन- बंगाली बिगहा, थाना-चंदौती, जिला-गया। 

5-रंजीत राजवंशी पिता कृष्ण राजवंशी, साकिन-डेरमा, थाना-अकबरपुर,  जिला नवादा।

नोट-रंजीत की गिरफ्तारी 15.5.22 को ही की गई थी। शेष की गिरफ्तारी अब हुई।


इन साम्रियों की हुई बरामदगी 


लूटी गई राशि-142000 रुपये नकद
लूट की राशि से खरीदी गई मोबाइल-01
लूटा गया टैब-01
घटन में प्रयुक्त मोबइल-04

 


 

No comments