Breaking News : शस्त्र की नोक पर बाइक सवार पिता-पुत्र को लूटा, हिसुआ-नवादा पथ पर हुई घटना
शस्त्र की नोक पर बाइक सवार पिता-पुत्र को लूटा, हिसुआ-नवादा पथ पर हुई घटना
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा-हिसुआ पथ सिसवां पईन के पास चार की संख्या में रहे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र के साथ लूटपार्ट किया। सभी लुटेरे बाईक पर सवार थे और पीछा कर मोटरसाइकिल रुकवाकर पहले तो जान से मारने की धमकी दिया फिर उनके पास रहे दो मोबाईल एवं 21,00 रुपये छीन लिया।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद इरशाद आलम जो हिसुआ नगर परिषद के बढ़ही बिगहा निवासी हैं अपने पिता सेराजुद्दीन के साथ सोमवार की रात को लगभग 12 बजे शाहपुर से रिसेप्शन का कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी क्रम में सिसवां पईन के पास पूर्व से घात लगाए चार अपराधियों ने बाईक से पीछा किया और मोटरसाइकिल रुकवाकर पिस्टल तथा लोहे के रड से जान मारने की धमकी देते हुए लूटपाट किया। इस बाबत पीड़ित पिता-पुत्र ने हिसुआ थाना पहुंचकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-राकेश रौशन
No comments