Nawada News: मंदिर की साफ-सफाई करने गये व्यक्ति की करंट लगने से मौत, हिसुआ शिवाला की घटना
मंदिर की साफ-सफाई करने गये व्यक्ति की करंट लगने से मौत, हिसुआ शिवाला की घटना
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के हिसुआ नगर के नरहट रोड स्थित शिवाला में मंगलवार को साफ-सफाई करने गये व्यक्ति की बिजल करंट से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के ब्रहमपिचाश मुहल्ला निवासी स्व. भगवान तमोली के 30 वर्षीय पुत्र नरेश तमोली रोज शिवाला की साफ-सफाई करते थे। इसी क्रम में वे मंगलवार को बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ गए।
मंदिर के समीप पहुंचे लोगों ने अचेतावस्था में देखा तो शोर मचाया। सड़क के उस पार कुछ दूरी पर रहे घर से परिवार वालों को बुलाया गया। परिवार के लोग तत्काल वालों ने आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिसुआ ले गये। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया।
बतादें कि मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक पांच वर्षीय पुत्र एवं तीन वर्षीया पुत्री को छोड़ गए। घटना की खबर मिलते ही पूरे मुहल्ले में मताम पसर गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। करेंट कैसे लगा तथा किसकी लापरवाही रही जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा।
रिपोर्ट-राकेश रौशन
No comments