Good News : सीएम नीतीश कुमार ने किया महिला आइटीआइ व रोह प्रखंड कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन
सीएम नीतीश कुमार ने किया महिला आइटीआइ व रोह प्रखंड कार्यालय के नए भवन का किया उद्घाटन
नवादा लाइव नेटवर्क।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 1426 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नवादा (महिला आइटीआइ) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस संस्थान के निर्माण से अब छात्राएं अपने जिले में ही पढ़कर आईटीआई कोर्स कर सकेंगी।
इसके अलावा रोह प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय भवन सहित दो अन्य भवन यथा जिला आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन केन्द्र नवादा लागत 115.07 लाख रुपये एवं जिला उत्पाद अधीक्षक नवादा का कार्यालय भवन, बैरक, हाजत, मालखाना, 10 बेड का महिला बैरक एवं चाहरदिवारी का निर्माण-लागत 272.66 लाख रुपये का उद्घाटन किया गया।
वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कौआकोल नवादा का निर्माण लागत 1377 लाख रूपये तथा जिला सहकार भवन नवादा का निर्माण लागत 263.87 लाख रुपये का शिलान्यास किया गया। योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर डीएम यशपाल मीणा, एमएलसी अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा योगेन्द्र नाथ दूबे, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments