Header Ads

Breaking News

Nawada News: बारात गाड़ी पलटने से दर्जन भर लोग घायल, एक की मौत

बारात गाड़ी पलटने से दर्जन भर लोग घायल, एक की मौत

नवादा लाइव नेटवर्क। 


अकबरपुर -रजौली मुख्य मार्ग पर रविवार की शाम महुगाय गांव के समीप बाराती से खचाखच भरी सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में वाहन पर सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को अकबरपुर, नवादा, मुड़हेना, रजौली स्थित सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। काफी देर तक अफरा -तफरी मची रही। 


गंभीर रूप से घायल पप्पू यादव पिता लल्लू यादव ग्राम मुड़हेना को इलाज के लिए पीएचसी अकबरपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सवारी वाहन पर रहे सभी लोग रजौली थाना अंतर्गत मुड़हेना गांव से अकबरपुर थाना के कनौज बाग स्थित शिव मंदिर शादी में शामिल होने आए थे। 


शादी पश्चात सभी अपने गांव मुड़हेना लौट रहे थे। रास्ते में चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण बाराती से भरा सवारी वाहन अनियंत्रित होकर महुगाय के पास सड़क के किनारे पलट गई। वाहन पर महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक थीं। 


थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया। घायलों में आरती कुमारी पिता विनोद यादव, अशोक कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार आदि मुड़हेना गांव के रहने वाले थे। मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है। किस घायल को कहां भर्ती करवाया गया इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी। घटना रविवार की शाम 8 बजे करीब हुई।

No comments