Header Ads

Breaking News

Nawada News : नवादा के गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प व गोलीबारी, पांच जख्मी

 नवादा के गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प व गोलीबारी, पांच जख्मी

नवादा लाइव नेटवर्क। 


नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के देवरा गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। 


बताया गया कि उक्त गांव में दो अलग-अलग समाज के लोगों के बीच घर बनाने वाले जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को बैठक बुलाई गई थी। उपस्थित लोगों के सामने बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा कर विवाद को सुलझा दिया गया। उक्त जमीन में मकान बनने का कार्य प्रारंभ हो गया। तभी निर्माण हो रहे मकान में पङ रहे पीलर को लेकर फिर से विवाद होने लगा। बात इतना बढ गया कि मामला मारपीट व गोलीबारी तक पहुंच गई। झड़प में आधा दर्जन करीब लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मेसकौर में भर्ती कराया गया है। 

 



घटना के बावत कंचन चौधरी ने जमीनी विवाद का मामला बताते हुए बताया कि देवरा निवासी मेवालाल राजवंशी, मातो राजवंशी, मुखिया राजवंशी, सरोज राजवंशी, कुंदन राजवंशी, पंकज राजवंशी एवं रामबरन राजवंशी ने ईट पत्थर एवं गोली फायरिंग किया। जिससे लालो देवी, एवं संतोष चौधरी सहित अन्य लोग जख्मी हो गये हैं। मौके पर सीतामढ़ी के थाना पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।


No comments