Header Ads

Breaking News

Nawada News : देवर ने भाभी के सिर पर मारा ईंट, हो गई मौत, नवादा नगर के मंगर बिगहा मोहल्ले की घटना

 

 

देवर ने भाभी के सिर पर मारा ईंट, हो गई मौत, नवादा नगर के मंगर बिगहा मोहल्ले की घटना

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा नगर के मंगर बिगहा मोहल्ले में रविवार की सुबह रिश्ते ने रिश्ते का कत्ल कर दिया। एक देवर ने भाभी के सिर पर ईंट दे मारा, जिससे भाभी की मौत हो गई। वारदात एक चर्चित परिवार की है। कभी नगर के वार्ड एक से पार्षद रहीं पूजा देवी के पति धारो यादव ने अपने बड़े भाई सकिंदर उर्फ शाको यादव की पत्नी सावित्री देवी के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे सावित्री की मौत हो गई। घरेलू विवाद में भाभी से कहासुनी के बाद देवर ने आपा खोया और ईंट उठाकर दे मारा।

 घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित देवर फरार है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के पति शाको यादव ने थाने में भाई धारो यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। घटना के बाद से मृतक के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 

 



No comments