Police Station Officers transferred in Nawada: बदल गए जिले के चार थानेदार, राजीव पटेल वारिसलीगंज और पवन बने मुफस्सिल थानाध्यक्ष
पवन कुमार |
बदल गए जिले के चार थानेदार, राजीव पटेल वारिसलीगंज और पवन बने मुफस्सिल थानाध्यक्ष
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के चार थाना में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है। पुलिस कप्तान गौरव मंगला द्वारा तबादला आदेश जारी किया गया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से जारी किए गए स्थानांतरण आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावी माना गया है।
जारी आदेश के अनुसार पुलिस निरीक्षक पवन कुमार थानाध्यक्ष वारिसलीगंज को थानाध्यक्ष मुफस्सिल बनाया गया है। इसी प्रकार पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार केा मुफस्सिल थाना से थानाध्यक्ष नारदीगंज, पुलिस अवर निरीक्षक मोहन कुमार थानाध्यक्ष नारदीगंज को थानाध्यक्ष हिसुआ और पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार पटेल थानाध्यक्ष हिसुआ को थानाध्यक्ष वारिसलीगंज बनाया गया है। सभी पदाधिकारियों को अविलंब नए स्थान पर योगदान देते हुए आदेश का अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है।
राजीव कुमार पटेल |
तबादला सूची में हिसुआ से वारिसलीगंज भेजे गए राजीव कुमार पटेल के लिए पदस्थापन प्रोन्नति समान है। वारिसलीगंज थानाध्यक्ष का पद पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) स्तर के अधिकारी के लिए अधिसूचित है। श्रीपटेल फिलहाल पुलिस अवर निरीक्षक हैं। ऐसे में उनके लिए यह पदस्थापन प्रोन्नति माना जा रहा है। दो दिनों पूर्व ही एसपी ने हिसुआ थाना का निरीक्षण किया था। समझा जाता है कि उनके कार्य-व्यवहार को देखते हुए बड़ी जिम्मेवारी दी गई है।
श्रीपटेल के लिए वारिसलीगंज थाना बड़ा चुनौती हो सकता है। हिसुआ में उन्हें बालू-दारू माफिया से जूझना पड़ा था। वारिसलीगंज का इलाका बालू-दारू के मामले में हिसुआ से ज्यादा टफ माना जाता है।
No comments