Nawada News : अल्पसंख्यकों को रोजगार के लिए दिया जाएगा ऋण, साक्षात्कार 27 से 30 तक
अल्पसंख्यकों को रोजगार के लिए दिया जाएगा ऋण, साक्षात्कार 30 को
नवादा लाइव नेटवर्क।
अल्पसंख्य वर्ग के लोगों को रोजगार के लिए ऋण देने की दिशा में कार्यवाही तेज कर दी गई है। 30 जून तक आवेदकों का साक्षात्कार पूर्ण कर लेना है। ऋण के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए डीएम तो तिथि का निर्धारण किया गया है। डीएम श्रीमती उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना को ससमय वितरित करने के लिए जिला स्तर पर प्रखंड वार तिथि निर्धारित की गई है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए ऋण की राशि ससमय उपलब्ध कराने के लिए 15.06.2022 तक स्थलीय निरीक्षण का कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिला चयन समिति द्वारा 30.06.2022 तक साक्षात्कार का कार्य पूर्ण किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए दिनांक 31.03.2022 तक कुल 205 आवेदन प्राप्त हुए थे।
जिला स्तरीय चयन समिति के अध्यक्ष सह निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नवादा के अध्यक्षता में प्रखंडवार साक्षात्कार लिया जाएगा। 27.06.2022 को अकबरपुर, गोविन्दपुर, रजौली, 28.06़.2022 को नवादा, 29.06.2022 को कौआकोल, रोह, पकरीबरावां, नरहट, वारिसलीगंज एवं हिसुआ, 30.06.2022 को नवादा जिला अन्तर्गत सभी छुटे हुए आवेदक समाहरणालय परिसर के डीआरडीए सभागार में साक्षात्कार कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। निर्धारित तिथि को 10ः30 बजे पूर्वाहन में साक्षात्कार शुरू होगा। आवेदक अपने आवेदन में संलग्न सभी प्रमाण पत्रों आदि की मूल प्रति, बैंक पासबुक के साथ साक्षात्कार में भाग लेंगे।
सभी आवेदकों की सूची संलग्न कर स्थल जांच के लिए प्रखंडवार एवं पंचायतवार जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल को आदेश दिया गया है कि अपने-अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत सभी आवेदकों का स्थल जांच का पावती रसीद की प्रति आवेदकों को एवं प्रखंडवार समेकित जांच प्रतिवेदन तथा स्थल जांच की पावती रसीद कार्यालय प्रति दिनांक 15.06.2022 तक जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, नवादा में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही स्थल निरीक्षण के दौरान साक्षात्कार की उक्त निर्धारित तिथि को सूचना संबंधित आवेदकों को देना सुनिश्चित करेंगे।
No comments