Nawada News : नरहट में स्कूली बच्चों ने निकाली नशामुक्ति को जन जागरूकता रैली
ऊपर वीडियो देखें
नरहट में स्कूली बच्चों ने निकाली नशामुक्ति को जन जागरूकता रैली
नवादा लाइव नेटवर्क।
26 जून अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रविवार को आदर्श उर्दू उत्क्रमित इंटर विद्यालय शेखपुरा के छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली। बीईओ रामनारायण सिंह और स्कूल के प्रधानाध्यापक सफीकुर रहमान आयोजित रैली के माध्यम से आम लोगों से नशा को त्यागने की अपील की गई। आम लोगों को नशा से होने वाली हानियों को बताया गया।
स्कूली बच्चों ने शेखपुरा बाजार एवं गांव की गलियों में घूम कर नशामुक्ति नारा बुलंद करते हुए लोगों से नशा नहीं करने की अपील की।
बीईओ ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। पूर्ण नशामुक्ति पर जोर दिया जा रहा है। सरकार का शराबबंदी कानून बहुत ही सराहनीय कदम है। इस अभियान की सफलता के लिए सभी को तन मन से साथ देना चाहिए। सभी के सहयोग से पूर्ण शराबबंदी कानून सफल होगा।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि गांवों के चौक-चौराहे एवं स्कूलों में नशामुक्ति अभियान चला कर ग्रामीणों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है।
इस मौके पर शेखपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, इरफान सर आदि मौजूद थे।
No comments