Header Ads

Breaking News

Nawada News : प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन अवधि कम करने की मांग, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने डीईओ को लिखा पत्र

 



प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन अवधि कम करने की मांग, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने डीईओ को लिखा पत्र

नवादा लाइव नेटवर्क।

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा संजय कुमार चौधरी को पत्र लिखकर प्रारंभिक विद्यालयों के संचालन अवधि को कम किए जाने की मांग की है। अध्यक्ष ने लिखा है कि अभी जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। विद्यालय का संचालन अवधि अभी 6:30 बजे सुबह से 12:30 बजे तक है। इसे 30 जून तक 6:30 से 10:45 तक किए जाने की आवश्यकता है। इस बावत पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्र निकाला जा चुका है। 

 



आगे उन्होंने लिखा है कि इस वर्ष घोषित अवकाश तालिका पर प्राथमिक शिक्षक संघ से सहमति नहीं ली गई थी जो कि आश्चर्यजनक है। अवकाश तालिका को तैयार करने में परिपक्वता दिखाई नहीं पड़ रही है। इसके साथ ही जीओबी से आच्छादित शिक्षा मित्र कोटि के शिक्षकों का वेतन स्वीकृति पटना से हो जाने के बावजूद अभी तक जिला में आवंटन नहीं पहुंचा है जो चिंता का विषय है। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान से वेतन पाने वाले नियोजित शिक्षकों का भी आवंटन के अभाव में वेतन भुगतान लंबित है। वेतन भुगतान लंबित होने से शिक्षकों को काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी से इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की जिलाध्यक्ष ने मांग की है।

 




No comments