Dharm-adhyatam : रानी बाजार में माता पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली गई कलश यात्रा
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु |
रानीबाजार में माता पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली गई कलश यात्रा
नवादा लाइव नेटवर्क।
रानीबाजार गांव में सोमवार को समाजसेवी सुरेश प्रसाद उर्फ भोला लाल के सहयोग से निर्मित माता पार्वती की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में शामिल दर्जनों महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने अपने सर पर कलश रखकर पार्वती मंदिर अवस्थित यज्ञ स्थल से निकलकर रानीबाजार का भ्रमण करते हुए हुए कौआकोल दुर्गामण्डप पहुंचे,वहां से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र जल भरकर पुनः रानीबाजार यज्ञ मंडप पर पहुंचे। जहां आचार्य पंडित भूषण शास्त्री एवं कुन्दन पराशर की देखरेख में विधिवत कलश स्थापन कर पूजा अर्चना एवं तीन दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया।
आयोजक सुरेश प्रसाद उर्फ भोला लाल ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ के दौरान माता पार्वती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा,प्रवचन,हवन एवं बुधवार को भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर अरुण लाल,संजय लाल,अभिषेक उर्फ पिक्कू लाल,शिवम कुमार समेत उनके परिवार के सदस्यों के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।
No comments