Education News : डीएलएड एडमीशन टेस्ट के लिए 17 जुलाई तक भरा जाएगा आवेदन, इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका : डाॅ शैलेश
डीएलएड एडमीशन टेस्ट के लिए 17 जुलाई तक भरा जाएगा आवेदन, इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका : डाॅ शैलेश
नवादा लाइव नेटवर्क।
डीएलएड सत्र 2022-24 में नामांक के लिए आयोजित जांच परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 17.07.22 निर्धारित की गई है। अर्थात महज तीन दिनों का समय शेष बचा है। इच्छुक अभ्यर्थियों को संदेश देते हुए बिहार राज्य के उत्कृष्ठ संस्थानों में शुमार नवादा के गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज, त्रिवेणी काॅलेज ऑफ एजुकेशन, मॉडर्न इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एवं मॉडर्न काॅलजे ऑफ एजुकेशन के सचिव सह महासचिव, एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीच्यूशन पटना डाॅ शैलश कुमार ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित की जा रही डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JET-D.EL.ED 2022) में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17.7.22 तक अंतिम माैका मिला है।
अत: इच्छुक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होकर समय का सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य को एक आदशü शिक्षक के रूप में स्थापित करें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक महत्वपूर्ण घटक होते हैं। शिक्षा को लेकर समाज ने जो उद्देश्य व इच्छाएं रखी होती है उन सब की सफलता शिक्षक पर निर्भर होती है। अत: आप सभी उत्तम शिक्षक बनकर गौरवशाली भारत की संस्कृति,एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाएं रखें तथा राष्ट्र के विकास में अपना योगदान समर्पित करें।
No comments