Header Ads

Breaking News

Good News : मां आंगनबाड़ी वर्कर पिता प्राइवेट टीचर, बेटा बन गया दारोगा, नरहट के 3 युवकों ने मारी बाजी

 

गौरव कुमार

मां आंगनबाड़ी वर्कर पिता प्राइवेट टीचर, बेटा बन गया दारोगा, नरहट के 3 युवकों ने मारी बाजी

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के तीन युवकों ने दारोग़ा भर्ती में कामयाबी हासिल कर मां-पिता, घर-परिवार और इलाके का नाम रोशन किया है। 

सफलता का झंडा गाड़ने वालों में छोटा शेखपुरा गांव के प्राइवेट शिक्षक बाल्मीकि शर्मा के पुत्र गौरव कुमार, पालिखुर्द पंचायत के देवरा गांव के फिजिक टीचर  रामरतन लाल यादव के पुत्र बिपिन कुमार और भीमबीघा गांव के सत्यनारायण के पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं। मनीष के पिता किसान हैं।

इन नौजवानों ने दरोगा की बहाली में सफलता हासिल कर गांव एवं प्रखण्ड का नाम रोशनन किया है।

छोटा शेखपुरा के गौरव के पिता प्राइवेट रूप से ट्यूशन पढ़ा कर अपने बच्चे को इस मुकाम तक पहुंचाने में कामयाब रहे। गौरव की इस उपलब्धि पर इनके माता पिता काफी खुश हैं। गौरव को दूसरी बार में यह सफलता मिली है। पहली बार में 0.5 अंक से पिछड़ गए थे, लेकिन हिम्मत नहीं हारे और पिता के मार्गदर्शन में आगे की तैयारी जारी रखा। गौरव दो भाई में छोटा है। माता रेणुका शर्मा गांव के आंगनबाड़ी में सहायिका पद पर कार्यरत हैं। बेटे की इस उपलब्धि से माता पिता काफी खुश हैं। बहुत ही कम आमदनी में यह परिवार ने अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखा। बड़ा बेटा राहुल कुमार पॉलिटेक्निक कर पटना में रह कर तैयारी कर रहा है। माता-पिता की आर्थिक देख दोनों बेटा बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपना मेन्टेन्स कर रहा था। माता पिता का आशीर्वाद और बेटे का कड़ी मेहनत ने आज छोटे बेटे को अच्छे मुकाम पर पहुंचा दिया। गौरव से दूसरे लड़के को प्रेरणा लेने की जरूरत है। 

इस सफलता पर चाचा सुरेश शर्मा, चाची अनिता शर्मा, भाई राहुल कुमार, आयन निशांत, बहन स्वेता रानी, भतीजी शोनाली,  डॉ रामचन्द्र प्रसाद, शिक्षक दीपक कुमार, हरि राजवंशी, रामबृक्ष राजवंशी, विनोद गुप्ता, मुखिया निर्मला देवी, सरपंच प्रतिनिधि सोनू कुमार, पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, विवेकानंद आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 





No comments