Header Ads

Breaking News

Nawada News : जिले में शुरू हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान

 


 जिले में शुरू हुआ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा, 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान

नवादा लाइव नेटवर्क

11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगा। सदर अस्पताल में सीएस डॉ निर्मला कुमारी, डीएस डॉ अजय कुमार,  एसीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें कॉपर टी सहित जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए अन्य जरूरी साधन उपलब्ध कराए गए हैं।


बच्चे दो ही अच्छे सहित अन्य जागरूकता श्लोगन के साथ इस अभियान को सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा। प्रचार-प्रसार वाहन भी जिले भर में भ्रमण करेगा।

बताया गया कि इस पखवाड़े में 1180 महिला बंध्याकरण, 90 पुरुष नसबंदी, 2320 कॉपर टी, 2685 अंतरा सुई का लक्ष्य रखा गया है। पकरीबरावां में सुबह जागरूकता रैली भी निकाली गई। 



इस कार्यक्रम में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा भी स्वास्थ्य महकमा को सहयोग किया जा रहा है। विश्व जनसंख्या दिवस का शुभारंभ 1989 में संयुक्त राज्य संघ द्वारा किया गया था। उद्देश्य था पृथ्वी पर बढ़ते आबादी को नियंत्रित करना। 

बताया गया कि  बिहार में पिछले 5 वर्षों में टीएफआर 3.4 से घटकर 3 पर आ गया है। ऐसे में नवादा जिले में परिवार नियोजन साधनों का उपयोग  23 प्रतिशत से बढ़कर 44 प्रतिशत करना है। 

शुभारंभ के मौके पर कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

  





No comments