Nawada News : नरहट बीडीओ राजमीति पासवान हुए विदा, बैजू ने संभाली कमान, आयोजित हुआ विदाई सह सम्मान समारोह
नरहट बीडीओ राजमीति पासवान हुए विदा, बैजू ने संभाली कमान, आयोजित हुआ विदाई सह सम्मान समारोह
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के नरहट प्रखंड के बीडीओ राजमीति पासवान का स्थानांतरण हो गया। नए बीडीओ के रूप में बैजू कुमार मिश्रा ने योगदान दिया। सोमवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया।
इसके साथ ही स्थानांतरित बीडीओ को प्रखंड के सभा कक्ष में समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी गई। फूल माला, पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र आदि उन्हें दिया गया।
इस अवसर पर नए बीडीओ बैजू कुमार मिश्रा का भी जोरदार स्वकगत किया गया।
विदाई सह सम्मान समारोह में प्रमुख प्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच समेत काफी संख्या में गण्यमान्य मौजूद थे। अपने सम्बोधन में समाजसेवी शम्भू कुमार यादव ने कहा कि नरहट में बतौर बीडीओ राजमीति पासवान का कार्यकाल शानदार रहा।
कोरोना काल में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक संचालित कोरंटाइन सेंटर एवं कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई। प्रखंड कार्यालय के वातानुकुलित सभागार की सराहना कर लोगों ने कहा की क्षेत्र के लोगों की हर सुविधा का ख्याल बीडीओ की तरफ से रखा गया था। वे हमेशा स्कूल, आंगनबाड़ी और अस्पताल का निरीक्षण किया करते थे। ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ लोगों के इलाज की सुविधा मिले।
वहीँ विदाई ले रहे श्री पासवान ने कहा कि नरहट में तीन साल काम करने का अवसर मिला। प्रखंड के कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा ग्रामीणों से अच्छा लगाव हो गया था । यहां का कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा।
इस अवसर पर पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारी, समाजसेवियों ने भी बीडीओ राजमीति पासवान को सम्मानित किया।
मौके पर अंचलाधिकारी रजनी कुमारी,शेखपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, कोनीवार पंचायत मुखिया अजय मिस्त्री,पाली पंचायत मुखिया धनन्जय कुमार,राजद प्रखंड अध्यक्ष शम्भू कुमार यादव,जमुआरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, पुंथर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र रविदास, रिकी ,पप्पू यादव, समाज सेवी विवेकानंद, सरपंच मनीष कुमार रंजन, सांख्यिकी पदाधिकारी परमानंद प्रसाद आदि मौजूद थे।
No comments