Header Ads

Breaking News

Court News : राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को, माप तौल वादों के निष्पादन के लिए हुई बैठक

  


राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को, माप तौल वादों के निष्पादन के लिए हुई बैठक

नवादा लाइव नेटवर्क।

नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिंह ने माप तौल विभाग के सहायक नियंत्रक प्रभाकर भारती के साथ बैठक किया। 

13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को समझौता के आधार पर निपटारा किये जाने पर चर्चा की गई। 

बैठक में उन्हें निर्देश दिया गया कि विभिन्न न्यायालयों में लंबित माप एवं तौल से संबंधित वादों में निर्गत नोटिसों के तामिला पर ध्यान दें एवं अधिक से अधिक पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सार्थक प्रयास करें। ताकि आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में माप एवं तौल से संबंधित लंबित सुलहनीय योग्य अपराधिक वादों का अधिक से अधिक निष्पादन हो सके।

 उन्हाने कहा कि मापतौल से जुड़े मामलों के पक्षकार को यह बताने की आवश्यकता है कि लोक अदालत में निपटारा किये गये मामलों में किसी की जीत अथवा हार नही होती है। बल्कि स्वेच्छा से मामलों को निपटाया जाता है।  

रिर्पोट- रविशंकर









No comments