Header Ads

Breaking News

Modern campus : डीएलड सत्र 2021 -23 की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई संपन्न, बीएड सत्र 2021 - 23 तथा 20 -22 की पठान पठान पर हुआ विचार विमर्श

    


डीएलड सत्र 2021 -23 की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई संपन्न, बीएड सत्र 2021 - 23 तथा 20 -22 की पठान पठान पर हुआ विचार विमर्श

नवादा लाइव नेटवर्क।

मॉडर्न  शैक्षणिक समूह द्वारा संचालित गनौरी रामकाली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नवादा, मॉडर्न इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन नवादा,  त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवादा एवं मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवादा में मंगलवार 2 अगस्त को डीएलएड प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित हुई।  जिसमें 4 वाह्य परीक्षक और 4 आंतरिक परीक्षकों ने डीएलएड के लगभग 450 प्रशिक्षुओं का प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई।

परीक्षा के दौरान दूर दूर से आए प्रशिक्षुओं ने अपने रिकार्ड में पाठ्य योजना एवं सूक्ष्म शिक्षण की पुस्तिकाएं दिखाकर अपना अपना साक्षात्कार कराया।

जैसा कि ज्ञात हो कि मॉडर्न शैक्षणिक समूह में संचालित हो रहे डीएलएड कोर्स का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहता है, जो छात्रों और प्राध्यापकों के परिश्रम का नतीजा है।

परीक्षा के उपरांत बीएड सत्र 2021_23 प्रथम वर्ष एवं 2020_22 द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षुओं की बैठक महाविद्यालय के सचिव डा शैलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सचिव सह बिहार टीचर्स ट्रेनिंग एसोसियेशन बिहार के महासचिव डा शैलेश द्वारा पठन _पाठन पर चर्चा की गई। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नई शिक्षा नीति, के तहत महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की परीक्षा फॉर्म भरना नहीं बल्कि मुख्य उद्देश्य परीक्षा की तैयारी होनी चाहिए। तैयारी जब अच्छी रहेगी तो परीक्षा देने में आनंद की अनुभूति होगी।

उन्होंने प्रशिक्षुओं को आशीर्वचन देते हुए अच्छी सफलता प्राप्त करने की कामना की। कहा की कुशल शिक्षक बनकर राष्ट्र के विकास में सहयोग प्रदान करें। तथा अपने संस्था और समाज में नाम रोशन करें। 

इस अवसर पर चारों महाविद्यालय के सभी प्राचार्यगण डॉक्टर सुधाकर राय, 

डॉक्टर स्वयंवर नाथ चौबे, डॉक्टर कुलदीप सिंह तोमर, एवं मनी राम तथा विभागाध्यक्ष डॉक्टर सनद कुमार दूबे, वीरेंद्र कुमार सोनकरb धर्मराज गौड़, एवं सभी सहायक प्राध्यापक डॉक्टर रीता नंदन चौधरी, विनय कुमार सिंह, दीपक कुमार पाठक सुरेंद्र भारती राजीव कुमार पाठक, सुरेंद्र भारती, राजीव कुमार सहित करीब एक हजार प्रशिक्षु छात्र_छात्राएं मौजूद थे।

 अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।









No comments