Header Ads

Breaking News

Education News : बीएड सत्र 2022_24 में नामांकन लेने को इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए कालेज चॉइस डालने का कल अंतिम मौका

  




 बीएड सत्र 2022_24 में नामांकन लेने को इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए कालेज चॉइस डालने का कल अंतिम मौका 

मॉडर्न ग्रुप नवादा के 4 कॉलेज छात्रा_ छात्राओं के लिए बेहतर विकल्प

नवादा लाइव नेटवर्क।

 बीएड सत्र 2022_24 में नामांकन लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए 4 अगस्त की तारीख काफी महत्वपूर्ण है। इस तिथि तक ही इच्छुक छात्र_ छात्राएं अपने कॉलेज का चॉइस डाल सकते हैं। 

उक्त संदेश बिहार राज्य के उत्कृष्ट संस्थान मॉडर्न शैक्षणिक समूह के द्वारा संचालित संचालित सुप्रसिद्ध महाविद्यालय गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नवादा, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवादा, मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन नवादा एवं मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन नवादा, जिला नवादा (बिहार) के सचिव सह महासचिव एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेंनिंग इनस्टिच्यूशन पटना डा शैलेश कुमार ने दिया है। इन्होंने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा (बिहार) के द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET_B.ed 2022) में ऑनलाइन कॉलेज चॉइस करने के लिए 4.8.2022 अंतिम मौका मिला है।


छात्र इस सुनहरे अवसर को हाथ से निकलने ना दें और समय रहते अपने कॉलेज का चॉइस कर लें। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य को एक आदर्श अध्यापक रूप में स्थापित करें। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक की महती भूमिका होती है तथा शिक्षा को लेकर समाज ने जो उद्देश्य इच्छाएं रखी होती है उन सब की पूर्ति शिक्षक के द्वारा ही संभव है। शिक्षक का दायित्व भगवान जैसा होता है। वे समाज और राष्ट्र के उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं। शिक्षा प्रणाली कोई और कैसी भी हो उसकी सफलता शिक्षक पर ही निर्भर होती है। अतः आप सभी उत्तम शिक्षक बनकर गौरवशाली भारत की संस्कृति एकता एवं अखंडता को बनाए रखें तथा राष्ट्र के विकास में अपना योगदान समर्पित करें।

 


  उन्होंने यह भी बताया कि मॉडर्न शैक्षणिक समूह के चारों शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नवादा, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन नवादा, मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन नवादा एवं मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन नवादा, जिला नवादा, बिहार एवं झारखंड राज्य के महाविद्यालयों में सर्वोत्तम एवं अग्रणी महाविद्यालयों की श्रेणी में है। जिसमें डीएलएड, बीएड एवं एमएड कोर्स का संचालन विश्व विख्यात विद्वान प्राध्यापकों द्वारा नियमित रूप से संचालित किया जाता है। तथा अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यथा शुद्ध पेयजल सुविधा, सूचना एवं संचार तकनीकी वाईफाई, स्मार्ट क्लासेज, विभिन्न प्रयोगशाला और नवीनतम पाठ्य पुस्तकों से सुसज्जित अत्याधुनिक लाइब्रेयरी, इंडोर_  आउटडोर प्लेग्राउंड की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वोत्तम एवं सर्वांगीण विकास किया जाता है।  तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता है।








No comments