Nawada News : दिनेश अकेला पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद के लिए निर्वाचित, बैठक में जिला सम्मेलन कराने का निर्णय
दिनेश अकेला पीयूसीएल के राष्ट्रीय पार्षद के लिए निर्वाचित, बैठक में जिला सम्मेलन कराने का निर्णय
नवादा लाइव नेटवर्क।
लोक स्वातंत्र्य संगठन (PUCL ) की नवादा जिला इकाई की बैठक 26 अगस्त 22 को नवादा नगर परिषद के प्रसाद विगहा में डॉ. सुनीति कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक नवादा जिला से एक राष्ट्रीय पार्षद का चुनाव के उदेश्य से आयोजित था।
पीयूसीएल के नवादा जिला महासचिव सह राज्य कार्यकारणी के सदस्य दिनेश कुमार अकेला का चयन राष्ट्रीय पार्षद के लिए सर्वसम्मति से किया गया।
उक्त बैठक में अन्य लोगों के अलावा डॉ.ओंकार निराला, प्रो.नकुल लाल, डॉ.हरे कृष्ण प्रसाद यादव, राम नरेश कुमार, शशि भूषण शर्मा, शम्भु विश्वकर्मा, दिनेश सिंह, मनोज पासवान, नारायण पासवान, बिजय कुमार छोटे, लक्ष्मी देवी, अनिल प्रसाद सिंह , कमलेश कुमार, राजेन्द्र राजवंशी, अनुज प्रसाद, राजेश प्रसाद, अवधेश कुमार ,संजय कुमार विपिन कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी ,राम जनम चौहान ,श्यामदेव प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
उक्त बैठक में पीयूसीएल, नवादा जिला इकाई का सम्मेलन अगले महीना के अंतिम सप्ताह में नवादा नगर में करने का निर्णय लिया गया है, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। उक्त सम्मेलन में मानवाधिकार , नागरिक स्वतंत्रता व न्याय पसंद तमाम लोगों को आमंत्रित किया जायगा। साथ ही साथ पीयूसीएल की ओर से एक वर्कशॉप का आयोजन किया जायगा। प्रशिक्षण शिविर का विषय होगा -" आज के मौजूदा दौर में मानवाधिकार पर तेज हो रहे हमले और हमारे सामने उतपन्न चुनौतियां। "
No comments