Header Ads

Breaking News

Nawada News : जन्म दिवस पर श्रद्धा से याद किए गए दानवीर कन्हाई लाल साहू, आयोजित हुए कार्यक्रम

 


 जन्म दिवस पर श्रद्धा से याद किए गए दानवीर कन्हाई लाल साहू, आयोजित हुए कार्यक्रम

नवादा लाइव नेटवर्क।

 जाने माने समाजसेवी विद्यानुरागी कन्हाई लाल साहू की जयंती शुक्रवार को मनाई गई। कन्हाई लाल साहू विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित समारोह में शहरवासियों ने कन्हाई लाल साहू कॉलेज व कन्हाई इंटर स्कूल के प्रांगण में कन्हाई बाबू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया। उन्हें एक महान समाजसेवी बताते हुए लोगों ने कहा कि समाज उनका ऋण कभी चुकता नहीं कर सकता। खुद निरीक्षर रहते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए कई ज्ञान का मंदिर स्थापित कर गए। जिसका लाभ आज की पीढ़ी को मिल रहा है, आने वाली पीढ़ियों को भी मिलता रहेगा। 

 


उन्होंने अपने जीवनकाल में ही कई स्कूल_कॉलेज की स्थापना किया। वैसे महान पुरुष को याद कर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

मौके पर बिहार चेम्बर अव कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रांतीय सदस्य रवि गुप्ता ने बताया कि 60 के दशक में कन्हाई बाबू कोलकाता में व्यवसाय किया करते थे। उन्होंने कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय व कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा, नवादा में प्रजातंत्र चौक, कोलकाता में मालिक बाजार में आर्य समाज मंदिर, वारसलीगंज में बी.के. साहू इंटर स्कूल आदि की स्थापना की। इसके अलावा ऐसे बहुत सारे सामाजिक कृतियां उनके नाम है। उन्होंने सिर्फ साहू समाज ही नही बल्कि सर्वदलीय समाज को देने का काम किया। यही वजह है कि वे अमर हो गए। 


इस कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र विशाल , कन्हाई लाल साहू विद्यालय के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने भी उनके सामाजिक कार्यों को याद कर महान विभूति को श्रद्धांजलि दी। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य व समाज के बिनोद कुमार Lic, प्रभु दयाल प्रसाद, मुन्ना कुमार, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार , जदयू नेता हीरा साव , रागिनी गुप्ता , प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, कमलेश कुमार, भोला साव, एवम तामाम साहू समाज व विभिन्न  समाज के बुद्धिजीवी उपस्थित थे ।

 


कन्हाई स्कूल में माल्यार्पण के बाद अयोध्या धाम, अकौना में समारोह का आयोजन किया गया। कन्हाई लाल साहू विचार मंच के संस्थापक राजेंद्र विशाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कन्हाई बाबू की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन में अंबिका साहू, भोला प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार कमल, बिनोद कुमार, हीरा लाल साहू, पंकज साहू, रवि गुप्ता, अनिल वैश्य, संजय साहू, ओम प्रकाश गुप्ता, कंचन कुमार, आमोद कुमार, प्रदीप साव, सुधीर साव, मुन्ना साव, प्रभु दयाल साव, जय लाल चौहान, संतोष कुमार सहित जिले के विभिन्न हिस्से से आए लोगों ने कन्हाई बाबू को दानवीर, शिक्षा प्रेमी और बड़ा समाजसेवी बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।















No comments