Header Ads

Breaking News

Nawada News : आजादी के अमृत महोत्सव पर साहू समाज ने समाज के मेधावी बेटे_बेटियों को किया सम्मानित

  


आजादी के अमृत महोत्सव पर साहू समाज ने समाज के मेधावी बेटे_बेटियों को किया सम्मानित

नवादा लाइव नेटवर्क। 

आजादी के 75वें वर्षगांठ पर सोमवार को साहू समाज नवादा जिला इकाई ने अपने समाज के मेधावी बेटे_बेटियों को सम्मानित किया। इंदिरा चौक स्थित कारू साहू सदन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। 

 


इस अवसर पर बीपीएससी की सिविल सर्विसिज, दरोगा भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र_छात्राओं के अलावा समाज के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। 

 


बीपीएससी में सफल गोविंदपुर की श्वेता कुमारी पिता नवीन साव, बीपीएससी में ही सफल नवादा के किशोरी प्रसाद की सुपुत्री अल्का ज्योति, दरोगा भर्ती में सफल पकरीबरावां की सगी बहनें प्रिया कुमारी और पूजा पिता मदन साव को बुके, माला और शॉल देकर सम्मानित किया गया। 

 


इसके अलावा चिकित्सा सेवा दे रहे डा. संजय कुमार, पुष्कर चंद्रा, डा. आनंद मोहन, डा. नेहा कुमारी, डा. कुमार राहुल को भी सम्मानित किया गया। 

 


समाज के संरक्षक विशुनरेश बाबू, वजीर प्रसाद, ओम प्रकाश, राजेंद्र विशाल, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव अंबिका प्रसाद, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, उप सचिव शिव कुमार गुप्ता आदि के हाथों सम्मान दिलाया गया।

 


मौके पर सम्मानित संरक्षक प्रभुदयाल साव, इंद्रदेव प्रसाद, विनोद कुमार, रवि गुप्ता, विनय कुमार सुमन, हीरा लाल साव, आमोद कुमार, कंचन कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, सुधीर कुमार, प्रदेश सचिव उत्तम कुमार आदि मौजूद थे।

 


इसके पूर्व सचिव अंबिका प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही सदन के नव निर्मित भवन का उद्घाटन अध्यक्ष, सचिव और संरक्षक मंडल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सभी ने एक स्वर से मेधावी बेटे_बेटियों को हर संभव मदद और प्रोत्साहन देने का संकल्प लिया।

 














No comments