Header Ads

Breaking News

Bpsc pt exam : जिले में शांतिपूर्ण रही बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा, 7162 छात्र रहे अनुपस्थित, कुल 15852 में 8690 परीक्षार्थी हुए उपस्थित

  


जिले में शांतिपूर्ण रही बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा, 7162 छात्र रहे अनुपस्थित, कुल 15852 में 8690 परीक्षार्थी हुए उपस्थित

नवादा लाइव नेटवर्क।

 बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा शुक्रवार 30 सितंबर को आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा नवादा जिले के सभी 34 परीक्षा केंद्रों पर पर कदाचारमुक्त, स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई।  

इस परीक्षा के सुसंचालन के लिए जिला प्रशासन नवादा के द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर और विडियोग्राफी के द्वारा भी निगरानी की गयी। 

  डीएम श्रीमती उदिता सिंह एवं एसपी डाॅ गौरव मंगला ने कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर उपस्थित दंडाधिकारी और केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा निष्पक्ष, स्वच्छ और कदाचारमुक्त संचालन के लिए जरूरी नउद्देश दिये।

डीएम_एसपी ने अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा आदि केंद्रों का निरीक्षण किया।  नवादा नगर परिषद क्षेत्र में 26 परीक्षा केन्द्र, वारिसलीगंज में 05 एवं हिसुआ में 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को गहन तलाशी और प्रवेश पत्र आदि की जांच करने के उपरांत प्रवेश दिया गया।

    जिले के सभी केन्द्रों पर कुल परीक्षार्थियों की संख्या 15852 थी, जिसमें से 8690 परीक्षार्थी अर्थात् 54.81 प्रतिशत उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 7162 रही। किसी भी परीक्षा केन्द्र से परीक्षार्थियों के निष्कासन की कोई सूचना नहीं है। 

     जिला नियंत्रण कक्ष नवादा सुबह 08ः00 बजे से देर शाम तक सभी परीक्षा केन्द्रों पर सतत् निगरानी किया गया एवं दंडाधिकारी और केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा सुसंचालन के लिए आवष्यक निर्देश दिया गया। जिला नियंत्रण कक्ष में श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, एलबी पासवान पुलिस निरीक्षक नवादा, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक समाज कल्याण, श्रीमती कुमारी रिता सिंहा डीपीओ, मो मजहर हुसैन डीपीओ के द्वारा लागातार सभी परीक्षा केन्द्रों पर सजगता से निगरानी की गयी। 

   उज्ज्वल कुमार सिंह सहायक परीक्षा संयोजक सह अपर समाहर्ता, मो जफर हसन नोडल पदाधिकारी, सभी जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल ने लागातार परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करते हुए परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।





No comments