Good News : जमीन_मकान रजिस्ट्री कराने वालों के लिए शुरू की गई फ्री बस सेवा, नवादा और रजौली के लिए चलेगी 4 बसें
जमीन_मकान रजिस्ट्री कराने वालों के लिए शुरू की गई फ्री बस सेवा, नवादा और रजौली के लिए चलेगी 4 बसें
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के आम लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। खबर उन लोगों के लिए है खास है जो घर_मकान की खरीद बिक्री करना चाहते हैं। भूमि निबंधन कराने वालों को अब फ्री बस सेवा मिलेगी। नवादा और रजौली के लिए कुल चार रूटों से बस प्रतिदिन खुलेगी। यह सुविधा मॉडल डीड वालों को मिलेगी।
निलेश कुमार जिला निबंधन अधिकारी के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के द्वारा जिले के निबंधन कर्ताओं को संबंधित रजिस्ट्री ऑफिस तक निशुल्क पहुंचाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है।
इसके तहत जिला में निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से निबंधन कराने वालों को निश्चित स्थान से बस सेवा मिलेगी। जिससे निबंधन कार्यालय पहुंच सकेंगे। मॉडल डीड के माध्यम से निबंधन कराया जाएगा। पक्षकारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कार्यालय द्वारा ही मॉडल डीड तैयार किया जाएगा। निबंधन कर्ताओं को बिचौलियों एवं दलालों से मुक्ति प्रदान करने के लिए विभाग के द्वारा यह एक अनूठी पहल की गई है।
जानें कहां से किस रूट की मिलेगी बस
जिला निबंधन कार्यालय नवादा के लिए
रूट 01
कौआकोल से प्रातः 8:30 बजे खुलेगी जो गुलनी मोड प्रातः 9:00, कचना मोड प्रातः 9:30 बजे _ पकरीबरामा ब्लॉक 9:40 बजे से होते हुए बस नवादा रजिस्ट्री ऑफिस 10:30 बजे पहुंचेगी।
रूट 02
काशीचक के से सुबह 8:30 बजे खुलेगी जो शाहपुर मोड़ 9:00 बजे, वारिसलीगंज ब्लॉक 9:40 बजे , बाघीबरडीहा 10:00 बजे से नवादा रजिस्ट्री ऑफिस 10:30 बजे पहुंचेगी।
अवर निबंधन कार्यालय रजौली के लिए
रूट 01
रोह ब्लॉक से पसुबह 8:30 बजे, 8:40 मनियोचक, मस्तानगंज 9:20 बजे पहुंचेगी, आगे फरहा होते हुए बरेव 9.35 बजे , माखर होते हुए फतेहपुर मोड प्रातः 9:50 बजे और राजौली निबंधन कार्यालय 10:00 बजे पूर्वाहन में पहुंचेगी।
रूट 02
गोविंदपुर ब्लाक से 8:30 बजे सुबह खुलेगी, जो अकबरपुर ब्लॉक 9:00 बजे, फतेहपुर मोड 9:10 बजे, अंधरवारी 9:25 बजे से अमावां मोड़ होते हुए सिमरकोल 9:40 बजे और रजौली निबंधन ऑफिस 9:50 बजे पहुंचेगी।
लौटने का समय
कार्यालय अवधि समाप्त होने के बाद 5:00 बजे शाम से संबंधित रजिस्ट्री ऑफिस से संबंधित बस सेवा उनके गंतव्य स्थलों तक नि:शुल्क पहुंचाएगी।
यह सुविधा कार्यालय अवधि में निबंधन कर्ताओं को प्रतिदिन नि:शुल्क प्रदान की गई है ,जो कि 19 सितंबर 2022 से शुरू होगी।
निबंधन करने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो इसलिए सरकार के द्वारा यह विशेष शटल बस सेवा निर्धारित स्थलों से नि:शुल्क चलाई जाएगी।
No comments