Header Ads

Breaking News

Nawada News : अगलगी में राख हुआ इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, लाखों का नुकसान, गोविंदपुर की घटना

  


अगलगी में राख हुआ इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, लाखों का नुकसान, गोविंदपुर की घटना

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के गोविंदपुर बीच बाज़ार में शुक्रवार की देर रात वैष्णवी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लग गई। घटना में दुकान जलकर नष्ट हो गया। लाखों रुपये का नुकसान हुआ।

दुकान के संचालके आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि हमेशा की तरह शुक्रवार को हम 9 बजे रात को दुकान बंद कर घर गया। नीचे दुकान और ऊपर घर में हम सपरिवार रहते है। 

करीब 11 बजे रात तक हमलोग जागे हुए थे। उसके बाद सो गए। नींद में ही कहीं से धुआं आने का अहसास हुआ। उठा तो उस वक्त 3 बज रहे थे। 


नीचे आकर देखा तो दुकान से धुआं उठ रहा था। तब दुकान खोल कर देखा तो आग लगा हुआ था। पंखा, कूलर, कई तरह के बैटरी, तार के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जल चुका था।

 आग शॉट सर्किट से लगने की बात कही जा रही है। दुकान के मालिक ने बताया कि आग लगने से हमको बहुत ही ज्यादा नुकसान हुआ है। हम तो थाना को खबर किया।थानाध्यक्ष श्यामकुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ए एस आई रोज़ी कुमारी को दल बल के साथ घटनास्थल पर भेज कर जानकारी लिया। 

इधर दुकानदार ने सीओ के पास आवेदन देकर मुआबजा दिलाने का अनुरोध किया है। 





No comments