Nawada News : मंत्री पहुंचे मत्था टेकने रजौली संगत, बिना कुछ बोले लौटे, आचार संहिता बना वजह
मंत्री पहुंचे मत्था टेकने रजौली संगत, बिना कुछ बोले लौटे, आचार संहिता बना वजह
नवादा लाइव नेटवर्क।
गुरुवार 22 सितंबर को रजौली संगत परिसर में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु नानक देव ज्योति ज्योत गुरु पर्व मेले के समापन के मौके पर गुरु के सामने माथा टेका। इस दौरान तख्त श्री हरि मंदिर पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
संस्था के सेक्रेटरी त्रिलोकी सिंह निषाद ने मौके पर उपस्थित लोगों के सामने कहा कि रजौली नानक साहिब संगत है और इसके विकास के लिए हमलोग लगातार कोशिश कर रहे हैं।संगत के विकास के लिए जब जब हम लोगों को किसी भी चीज की जरूरत पड़ी है,मंत्री के द्वारा हम लोगों को दिया गया है।
हालांकि इस मौके पर पहुंचे मंत्री ने नगर क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच एक भी शब्द नहीं कहा। मत्था टेकने के बाद चुपचाप मंच पर बैठे रहे। कार्यक्रम समाप्त होते ही वे उठकर चले गए।
इस मौके पर धर्म प्रचारक प्रेसिडेंट लखबीर सिंह लक्खा सहित तिलैया गुरुद्वारा,गया गुरुद्वारा के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
No comments