Header Ads

Breaking News

Nikay chunav 2022 : सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित, बैनर_पोस्टर लिए प्रचार_प्रसार में कूदे समर्थक

  


सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह हुआ आवंटित, बैनर_पोस्टर लिए प्रचार_प्रसार में कूदे समर्थक 

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के सभी 3 नगर निकायों के 545 उम्मीदवारों को रविवार 25 सितंबर की शाम चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। इसके साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है 

उम्मीदवार चुनाव चिन्ह का बैनर_पोस्टर बनवाकर समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में कूद गए हैं। प्रत्याशियों की चहलकदमी से गली मोहल्ला गुलजार हो रहा है।

सोमवार 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हुआ है। ऐसे में शुभ मुहूर्त में अधिकांश प्रत्याशी चुनावी प्रचार_प्रसार में उतर गए हैं। तीनों निकाय क्षेत्रों में मुख्य और उप मुख्य पार्षद के कई प्रत्याशी मैदान में हैं। फिलहाल, सभी सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले के आसार दिख रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में चुनावी तस्वीर साफ होगी।


नवादा से मुख्य पार्षद के उम्मीदवारों को आवंटित चुनाव चिन्ह 

1_पिंकी कुमारी_टमटम

2_अलका कुमारी_कप प्लेट

3_पूनम कुमारी_प्रेशर कुकर

4_मुश्तरी खातून_कबूतर

5_नर्गिश सबनम_नल

6_सुमैया अहमद_मछली

7_सलमा खातून_टाइपराइटर

8_नीलम कुमारी_ताला चाबी

9_जेबा नाज_मोटरसाइकिल 

10_मंजू देवी_सिलाई मशीन

11_वाजदा परवीन_चारपाई

12_रश्मि गुप्ता साहू_चरखा


उप मुख्य पार्षद नवादा

1_शमा परवीन_आम

2_पूनम कुमारी_कुल्हाड़ी

3_संगीता मालाकार_स्कूटर

4_माधुरी देवी_तितली

5_बबिता सिंह_टेबल फैन

6_नाज रफत_चश्मा

7_कंचन विश्वकर्मा_गेहूं की बाली 

8_कंचन देवी_पीपल का पत्ता 

9_रेहाना महबूब_पानी का जहाज

10_कल्पना कुमारी_घड़ा


वारिसलीगंज_ मुख्य पार्षद

1_अभय कुमार_कप प्लेट

2_विनोद कुमार_चरखा

3_नागेंद्र कुमार_टमटम

4_संजय सिंह_टाइपराइटर 

5_शशि भूषण कुमार_चारपाई

6_पंकज कमलिया_प्रेशर कुकर

7_संजू कुमारी_मछली

8_नवीन कुमार_ताला चाबी

9_रुपेश कुमार_सिलाई मशीन 

10_संजय कुमार_वैन

11_उमेश प्रसाद_मोटरसाइकिल

12_ दीपक वर्णवाल_नल

13_ रेखा देवी_कबूतर


वारिसलीगंज_उप मुख्य पार्षद

1_ज्ञानदेव कुमार_पीपल का पत्ता 

2_अरुण प्रसाद_गेंहू की बाली

3_पुष्पा देवी_घड़ा

4_सुरेंद्र यादव_तितली

5_विशेश्वर प्रसाद_टेबल फैन

6_राजा राम सिंह_चश्मा

7_राम रतन सिंह_कुल्हाड़ी


रजौली_मुख्य पार्षद

1_मानती देवी_टमटम

2_रुक्मिणी देवी_सिलाई मशीन

3_ममता देवी_ताला चाबी

4_उषा देवी_कप प्लेट

5_कंचन कुमारी_मोटरसाइकिल

6_सबीना खातून_कबूतर

7_पूनम देवी_नल

8_रिंकू कुमारी_प्रेशर कुकर


रजौली_उप मुख्य पार्षद

1_किरण देवी_गेंहू की बाली 

2_रिंकी वर्णवाल_कुल्हाड़ी

3_गीता देवी_पीपल का पत्ता 

4_सरिता देवी_तितली

5_सुचिता देवी_पानी का जहाज

6_प्रीति कुमारी_घड़ा

7_संगीता कुमारी_टेबल फैन

8_फिरोजा खातून_चश्मा

  

No comments