Header Ads

Breaking News

Nikay chunav 2022 : नवादा और वारिसलीगंज में कई चर्चित चेहरे का हुआ नामांकन, जिंदाबाद के नारे से गूंजता रहा नामांकन स्थल

 

संजय सिंह, प्रत्याशी, मुख्य पार्षद, वारिसलीगंज

 नवादा और वारिसलीगंज में कई चर्चित चेहरे का हुआ नामांकन, जिंदाबाद के नारे से गूंजता रहा नामांकन स्थल

नवादा लाइव नेटवर्क।

निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। सोमवार 19 सितंबर को नामांकन लेने का काम समाप्त हो जाएगा। 18 को रविवार का अवकाश है। ऐसे में शनिवार 17 सितंबर को नामांकन के लिए काफी भीड़ भाड़ नामांकन केंद्रों पर रही। 

शनिवार को नवादा और वारिसलीगंज नगर परिषद के मुख्य और उप मुख्य सहित वार्ड पार्षद पद के लिए कई चर्चित चेहरे ने नामांकन किया।


प्रत्याशी उपाध्यक्ष पुष्पा देवी और वार्ड 03 प्रत्याशी रीकू देवी, वारिसलीगंज
उमेश यादव, प्रत्याशी, मुख्य पार्षद, वारिसलीगंज
संजू देवी, प्रत्याशी, मुख्य पार्षद, वारिसलीगंज

वारिसलीगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के लिए संजय सिंह ने नामांकन कराया। इसी पद के लिए उमेश यादव ने भी नामांकन दाखिल किया। उप मुख्य पार्षद पद के लिए पूर्व मुख्य पार्षद रामजी सिंह की पुत्र बधू पुष्पा देवी ने नामांकन की है। पुष्पा पहले भी इस पद पर रह चुकी हैं। वार्ड 3 से पार्षद पद के लिए रिकू कुमारी ने भी नामांकन कराया है। वारिसलीगंज नगर परिषद से मुख्य पार्षद के लिए संजू देवी ने भी नामांकन कराया है। 

मुकेश यादव, प्रत्याशी, वार्ड पार्षद, वार्ड 06, नवादा

 बरखा देवी, प्रत्याशी, वार्ड 04, नवादा

पूनम चंद्रवंशी, प्रत्याशी, मुख्य पार्षद, नवादा
 
कंचन विश्वकर्मा, प्रत्याशी, मुख्य पार्षद, नवादा
 

इधर, नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के लिए निवर्तमान मुख्य पार्षद पूनम चंद्रवंशी, विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख रहे कैलाश विश्वकर्मा की पुत्र बधू कंचन विश्वकर्मा ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया।

जबकि वार्ड 06 से कमलेश यादव और वार्ड 04 से बरखा देवी ने भी नामांकन कराई है।






No comments