Breaking News : 99 पुलिस अफसर किए गए इधर से उधर, एसपी डॉ गौरव मंगला ने बदल दी महकमा की सूरत
99 पुलिस अफसर किए गए इधर से उधर, एसपी डॉ गौरव मंगला ने बदल दी महकमा की सूरत
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले में 99 पुलिस अफसरों का तबादला_पदस्थापन किया गया है। एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है
जारी आदेश के अनुसार पुलिस लाइन में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 28 पदाधिकारियों को विभिन्न थानों में पदस्थापित किया गया है।
इसके अलावा 2019 बैच के 21 परिक्षयमान पुलिस अवर निरीक्षक को प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत अलग_अलग थानों में भेजे गए हैं
इसी प्रकार 2 साल से अधिक समय से एक स्थान पर कार्यरत अफसरों को दूसरे थानों में भेजा गया है।
इसके अलावा 20 अफसरों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से इधर से उधर किया गया है।
इस प्रकार कुल 99 कनीय अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक का तबादला_ पदस्थापन किया गया है। जबकि पुलिस कार्यालय में पदस्थापित 2 अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
देखिए एसपी का आदेश__
सभी अफसरों को अविलंब नए स्थानों पर योगदान करने को कहा गया है।
एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि थानों में कार्यबोझ के। अनुपात में पदाधिकारियों की संख्या सुनिश्चित कराने के लिए उपरोक्त कार्रवाई की गई है।
No comments