Pravachan@Nawada: प्रभजनानंद जी के संगीतमय कथा में भाव विभोर हो रहे श्रद्धालु, नवादा के गांधी इंटर स्कूल में शुरू हुआ श्री राम कथा, 9 दिनों तक चलेगा कथा, आरपी साहू बने मुख्य यजमान
प्रभजनानंद जी के संगीतमय कथा में भाव विभोर हो रहे श्रद्धालु, नवादा के गांधी इंटर स्कूल में शुरू हुआ श्री राम कथा, 9 दिनों तक चलेगा कथा, आरपी साहू बने मुख्य यजमान
नवादा लाइव नेटवर्क।
श्री राम कृष्ण कथा परिवार नवादा द्वारा आयोजित संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ शुक्रवार 14 अक्टूबर की शाम को हुआ।
गांधी इंटर स्कूल के मैदान में आयोजित कथा के लिए अयोध्या निवासी श्रीस्वामी प्रभाजानंद शरण जी महाराज को आमंत्रित किया गया है।
प्रथम दिन स्वामी जी का स्वागत माला पहनाकर अध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष चंद्र ने किया। मुख्य यजमान आरपी साहू निदेशक जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा एवं राजेश कुमार श्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कथा का शुभारंभ किया।
यूट्यूब लिंक पर देखें वीडियो:_
आरती के उपरांत कथा प्रारंभ हुआ। 9 दिनों तक चलने वाली कथा का समापन 22 अक्टूबर को होगा।
कथा श्रवण के लिए पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
कथा के आरंभ में व्यास जी द्वारा कथावाचक की भूमिका एवं और चरित्र पर प्रकाश डाला गया। संगीतमयी प्रवचन से उन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोहा।
कथा समिति के सदस्यगण गोरेलाल, एसपी सिंह, कमलेश कुमार, अवधेश सिंह, अनिल भारद्वाज, तपेश्वर सिंह, राम नंदन सिंह, शैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुधीर कुमार आदि अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
No comments