Nawada News : रजौली पूर्वी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सन्नी ने मारी बाजी,पुरस्कार स्वरूप मिला 18 इंच का डेस्कटॉप
रजौली पूर्वी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सन्नी ने मारी बाजी,पुरस्कार स्वरूप मिला 18 इंच का डेस्कटॉप
द्वितीय स्थान पर रौशन कुमार और तृतीय स्थान पल्लव पराग ने मारी बाजी, दोनों हुए पुरस्कृत
पुरस्कार वितरण समारोह में जुटे क्षेत्र के समाजसेवी व शिक्षाविद
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के रजौली में रविवार को रजौली पूर्वी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन रजौली अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष व रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने सबसे पहले इस कार्यक्रम के आयोजक रजौली पूर्वी पंचायत के मुखिया संजय यादव को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के प्रति इतनी अच्छी सोच कबीलेतर है। कहा कि जिले के सभी प्रतिनिधियों से आग्रह करना चाहता हूँ कि इस तरह के कार्यक्रम करें ताकि बच्चों में शिक्षा का अलख जग सके।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पाण्डेय ने कहा कि रजौली में प्रतिभा की कोई कमी नही है। यहाँ के बच्चे काफी मेहनती है। बस जरूरत है कि उसे सही समय पर गाइडलाइन कर उसे निखारने की। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि अगर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता रहा तो निश्चित तौर पर यहाँ के बच्चे अच्छे मुकाम हासिल कर सकेंगे।
मौके पर प्रथम पुरस्कार दत्तीटीलहा के छात्र सन्नी कुमार को 18 इंच का डेस्कटॉप, द्वितीय पुरस्कार झिरझो के छात्र रौशन कुमार यादव व तृतीय पुरस्कार नावाडीह के पल्लव पराग को एक टैब दिया गया।
वहीं 4 से 10 रैंक हासिल करने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार स्वरूप साइकिल दिया गया। इस मौके पर सेवानिवृत जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद यादव, सेवानिवृत रजौली इंटर विद्यालय के प्राचार्य बालकृष्ण यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, सिरोडबर और जोगियामरण मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव, व्यास यादव, राजकुमार यादव, नंदकिशोर यादव, मो शकील, उमेश यादव सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनोज कुमार
No comments