Header Ads

Breaking News

Nawada News : कुशवाहा छात्रावास निर्माण के लिए धूमधाम से किया गया भूमि पूजन, 5 मंजिला होगा छात्रावास, गरीब व मेधावी बच्चों को होगी सहूलियत

 

भूमि पूजन समारोह में शामिल लोग

कुशवाहा छात्रावास निर्माण के लिए धूमधाम से किया गया भूमि पूजन, 5 मंजिला होगा छात्रावास, गरीब व मेधावी बच्चों को होगी सहूलियत 

 नवादा लाइव नेटवर्क।

जिला मुख्यालय के ननौरा रोड स्थित मौर्या नगर में बुधवार को कुशवाहा छात्रावास निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कुशवाहा सेवा समिति नवादा से जुड़े लोग उपस्थित थे। 

भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए कुशवाहा सेवा समिति नवादा के संरक्षक बैधनाथ प्रसाद उर्फ बैजू महतो ने कहा कि कुशवाहा छात्रावास को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा। ताकि समाज के मेधावी छात्रों को यहां रहकर पढ़ने में सहूलियत मिल सके। साथ ही उन्होंने बताया कि इस छात्रावास में पुस्तकालय की भी व्यवस्था रहेगी। जिससे यहां रहने वाले बच्चों को विशेष ज्ञान अर्जित करने में परेशानी नहीं होगी।  

 

प्रस्तावित भवन का मॉडल

वहीं डॉ वसंत प्रसाद ने बताया कि छात्रावास में रहने के लिए वैसे छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जो गरीब और मेधावी हो। ताकि ऐसे छात्र यहां रहकर अपने व अपने परिवार के सपने को पूरा कर सकें। 

मौके पर कुशवाहा सेवा समिति नवादा के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद, सचिव विजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष शीतल प्रसाद, यमुना प्रसाद, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, रामकिशुन महतो, डा भोला प्रसाद, नगेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, अरुणजय कुमार मेहता, अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद, सतेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, रामचंद्र प्रसाद सोनी, अविनाश कुमार निराला, बैंक प्रबंधक पंकज कुमार, कमलेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, इंदरपाल जॉनसन, डा विनीता प्रिया, कार्यालय प्रभारी विक्की कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।







No comments