Nawada News : राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिले के विभिन्न छठ घाटों पर चलाया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिले के विभिन्न छठ घाटों पर चलाया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम
पी.एल.वी ने बांटे पर्चे, राष्ट्रीय लोक अदालत में आने का दिया न्यौता
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय तथा सचिव सह ए. डी. जे प्रवीण कुमार सिंह के निर्देश पर जिले के समस्त प्रखंड के छठ घाटों पर छठ व्रतियों की सुविधा का ख्याल रखने के साथ ही 12 नवंबर को नवादा सिविल कोर्ट में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यमंदिर तालाब छठ घाट , मटकोरबा छठ घाट , सिमरी छठ घाट , माफ़ी छठ घाट आदि स्थानों पर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित पर्चे बांटे गए तथा छठ मेला में माइक से लोगों को इसकी जानकारी दी गई।
मेला में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पारा विधिक स्वयंसेवक (पी.एल.वी) सह सोशल एक्टिविस्ट चंद्रमौलि शर्मा ने कहा कि चिन्ता मुक्ति निवारण यज्ञ का ही दूसरा नाम है " राष्ट्रीय लोक अदालत "। इसके तहत वादी और प्रतिवादी दोनों पक्षों के बीच सुलहनीय मामलों में आपसी समझौता के आधार पर केस का निबटारा किया जाता है जहां न तो कोई पक्ष हारता है और न कोई पक्ष जीतता है बल्कि दोनों पक्ष जीतता है।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत का फैसला अंतिम होता है जिसकी सुनवाई पुनः संभव नहीं है। पी.एल.वी अनिल कुमार ने कहा कि बैंक ऋण , मोटर वाहन दुर्घटना , बिजली , टेलीफोन , वन , दाखिल खारिज , पेंशन , वैवाहिक मामले , माप - तौल , परिवारिक मामले , पुराने सुलहनीय वादों आदि का ऑन द स्पॉट निबटारा होता है।
राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी से लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया। इसी तरह जिले के पकरीबरावां , काशीचक , कौआकोल , रोह , अकबरपुर , गोविंदपुर , नवादा , सिरदला , रजौली , नरहट , हिसुआ , नारदीगंज , मेसकौर आदि प्रखंडों के छठ घाटों पर 12 नवम्बर 22 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रतिनियुक्त पी.एल.वी ने पर्चे बांटे तथा लोगों को इसकी जानकारी दी।
No comments