Nawada News : स्कूल बैग और किताब_कॉपी पाकर खुश हुए स्कूली बच्चे, रोज स्कूल आने और मन से पढ़ाई का लिया संकल्प
स्कूल बैग और किताब_कॉपी पाकर खुश हुए स्कूली बच्चे, रोज स्कूल आने और मन से पढ़ाई का लिया संकल्प
नवादा विधायक विभा देवी की पहल पर बच्चों को मिली सुविधा
श्री राज कृष्ण एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराया गया पाठ्य सामग्री
नवादा लाइव नेटवर्क।
श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से आज रजौली अनुमण्डल अंतर्गत हरदिया सेक्टर डी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को लगभग तीन सौ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण सफलता पूर्वक किया गया।
नवादा से राजद विधायक विभा देवी के निर्देश पर ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे पाठ्य सामग्री वितरण अभियान के तहत रजौली प्रखण्ड के विकास से वंचित इलाके में पाठ्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
यूट्यूब चैनल पर देखें वीडियो_
इसी कड़ी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरमो जो हरदिया सेक्टर डी में अवस्थित है, के बच्चों को पाठ्य सामग्री दी गई।
यहां 12 किलोमीटर का रास्ता तय करके सुदूर जंगल से बच्चे पढ़ने आते हैं। यहां के बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर काफी खुश दिखे और विधायक विभा देवी के इस पहलकदमी पर ख़ुशी का इजहार किया।
ग्रामीणों ने भी ट्रस्ट के अधिकारियो का स्वागत करते हुए अपने-अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजने का आश्वासन दिया। वितरण कार्य में नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा , मनीष कुमार, सुंदर यादव, उपेन्द्र यादव, छोटे सिंह, अमन यादव, सुखदेव यादव आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट :- शम्भु विश्वकर्मा
No comments