Header Ads

Breaking News

Modern campus : त्रिवेणी B.Ed कॉलेज के डीएलएड छात्र स्कूलों में अभ्यास पाठ के लिए हुए रवाना, सचिव डॉ शैलेश ने दिखाई हरी झंडी

 


त्रिवेणी B.Ed कॉलेज के डीएलएड छात्र स्कूलों में अभ्यास पाठ के लिए हुए रवाना, सचिव डॉ शैलेश ने दिखाई हरी झंडी

नवादा लाइव नेटवर्क।

मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा (बिहार) द्वारा संचालित त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुंती नगर, नवादा के डीएलएड कोर्स सत्र 2021_23 के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं को विभिन्न स्कूलों में अभ्यास पाठ के लिए मंगलवार 22 नवंबर को रवाना किया गया। 

 ERC, NCTE के नियमानुसार 16 सप्ताह (4 माह) के अभ्यास पाठ में भेजने से पहले मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव सह महासचिव एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूशंस, पटना (बिहार) के महासचिव डॉ शैलेश कुमार ने सभी को अभ्यास शिक्षण का महत्व बताया। 
डॉ कुमार ने प्रशिक्षुओं को अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ आदर्श अध्यापक बनने के लिए अभ्यास करना अति आवश्यक है। क्योंकि, शिक्षा किसी के द्वारा लेना आसान है, परंतु वही शिक्षा एक दूसरे को देना बिना अभ्यास का कठिन हो जाता है। अभ्यास करने से लिखने, बोलने, पढ़ाने के कौशल का विकास होता है। इससे अध्यापक के अंदर छिपा हुआ है हिचक दूर हो जाता है तथा अभ्यास शिक्षण से भूला हुआ ज्ञान भी स्पष्ट हो जाता है। जैसा कि कहा गया है_,
करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान,
रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान।

मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु सोनू कुमार, किशोरी कुमार, रवि मंडल, आदित्य कुमार, मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, विक्की कुमार, सोनिका यादव, राज प्रिया, सोनी कुमारी, अनामिका भारती सहित सभी प्रशिक्षुओं को त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य केएस तोमर, डीएलएड विभागाध्यक्ष फिरंगी यादव, डॉ कुमार अभिषेक, सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, नवेंदु धीरज, सुरेंद्र राम भारती एवं प्रशासनिक कर्मचारी नवलेश कुमार, सूरज कुमार, गौरव कुमार सहित की मौजूदगी में सभी प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रगान गाया।
 तत्पश्चात सचिव ने हरी झंडी दिखाकर अभ्यास पाठ के लिए विभिन्न चयनित विद्यालयों के लिए रवाना किया। सभी प्रशिक्षु हर्षोल्लास के साथ अपने अपने चयनित विद्यालय के लिए प्रस्थान किए।



No comments