Modern campus : सुचारू रूप से चल रही मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन की आंतरिक परीक्षा : डॉ शैलेश
सुचारू रूप से चल रही मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन की आंतरिक परीक्षा : डॉ शैलेश
नवादा लाइव नेटवर्क।
मॉडर्न शैक्षिक समूह नवादा द्वारा संचालित प्रशिक्षण महाविद्यालय मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा के बीएड सत्र- 2021-23 प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं की आंतरिक परीक्षा सुचारू रुप से गनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन पुलिस लाइन नवादा, केंद्रों पर संचालित हो रही है।
उक्त केंद्रों पर कुल 700 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। जिसमें मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा के 42 छात्राध्यापिका एवं 58 छात्रध्यापक परीक्षा दे रहे हैं। यह परीक्षा 4 नवंबर से शुरू है जो 24 नवंबर तक संचालित होगी। परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजित हो रही है।
इसमें कुल 7 प्रश्न पत्र की परीक्षा होनी है। आज समय-सारणी के अनुसार पांचवें प्रश्न पत्र की परीक्षा ली गई। परीक्षा प्रतिदिन सुबह पाली में ही ली जाती है जो मगध विश्वविद्यालय स्तरीय है।
उक्त जानकारी मॉडर्न शैक्षिक समूह नवादा के सचिव सह एसोसिएशन ऑफ टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशंन पटना बिहार के महासचिव डॉ शैलेश कुमार ने दी। स्वयं भी एक शिक्षाविद डॉ शैलेश परीक्षार्थियों से मुखातिब होते हुए परीक्षा को पाठ्यक्रम का एक आवश्यक अंग बताया। कहा कि परीक्षा लेने एवं देने का कार्य आदिकाल से चलता आ रहा है। समय परिवर्तन के साथ परीक्षा के स्वरूप में भी परिवर्तन आ गया है। परीक्षा से अपनी तैयारी का मूल्यांकन तथा सच्चाई का पता चल जाता है। इससे परीक्षार्थी अपनी कमियों को दूर करता है। परीक्षा चाहे मौखिक, लिखित या ऑनलाइन हो सभी का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को तैयारी में परिमार्जन कराना है।
जो परीक्षा से डरा वह सच्चाई से दूर भाग रहा है। इसलिए सच्चाई को अपनाओ और अपना मूल्यांकन स्वयं करो। अंत में उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए उत्साहित एवं प्रेरित किया।
इस अवसर पर बीएड प्रशिक्षुओं प्रियंका, दिव्या,पल्लवी, राकेश,उमेश, सोनू तथा गौरव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पुलिस लाइन नवादा के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापिका, मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन पुलिस लाइन नवादा के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, सहायक अध्यापक, एवं प्राध्यापिका,त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष तथा सहायक प्राध्यापक एवं मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा के प्राचार्य,विभागाध्यक्ष, सहायक प्राध्यापक एवं सभी प्रशासनिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments