Road Accident : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ली 5 साल के मासूम की जान, आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर लौट रही थी घर
तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ली 5 साल के मासूम की जान, आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर लौट रही थी घर
नवादा लाइव नेटवर्क।
मंगलवार को नवादा जिले के हिसुआ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक 5 साल की मासूम बच्ची को रौंद दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के गुरुचक गांव में आंगनबाड़ी से पढ़ कर लौट रही 5 वर्षीया साधना कुमारी पिता बबलू राजवंशी आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर को लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार में रही स्कॉर्पियो बच्ची को रौंदते हुए भाग निकला।
चिंताजनक हाल में रही बच्ची को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हिसुआ में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
मृतिका के पिता बबलू ने बताया है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से साधना गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। बच्ची की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
No comments