Header Ads

Breaking News

Nawada News : डिप्टी सीएम तेजस्वी ने दिवंगत केदार गुप्ता के परिवार का लिया हालचाल, दिया मदद का भरोसा, जिला राजद ने दिया 50 हजार रुपए का मदद

 


डिप्टी सीएम तेजस्वी ने दिवंगत केदार गुप्ता के परिवार का लिया हालचाल, दिया मदद का भरोसा, जिला राजद ने दिया 50 हजार रुपए का मदद

नवादा लाइव नेटवर्क

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नवादा में केदार गुप्ता के 6 परिजनों के साथ सामूहिक आत्महत्या को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार से टेलीफोनिक बातचीत कर मदद का भरोसा दिया है।

गुरुवार को नवादा जिला राजद का एक प्रतिनिधिमंडल आमामा गांव जाकर दिवंगत केदार गुप्ता के पीड़ित परिवार से मिला। राजद परिवार के श्रवण कुशवाहा, उदय यादव, गौतम कपूर चंद्रवंशी, रामचंदर यादव, रेणु देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिजनों का ढांढस बंधाया। 


इस दौरान मदद के रूप में पार्टी की ओर से 50 हजार रूपये मृतक केदार गुप्ता के पुत्र अमित गुप्ता को दिया। 

इसी दौरान उप मुखयमंत्री तेजस्वी यादव ने मोबाइल पर पीड़ित परिवार से बातचीत कर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। 

पार्टी नेता श्रवण कुशवाहा ने पीड़ित परिवार को सरकार से चार डिसमिल जमीन उपलब्ध करा घर बनवाने का आशवासन भी दिया





No comments