Header Ads

Breaking News

Political News : पूर्व एमएलसी सलमान रागिब तीसरी बार बने जदयू के नवादा जिलाध्यक्ष, चुनाव प्रभारी प्रो. अशोक ने किया निर्वाचन का एलान, पूर्व विधायक कौशल यादव और प्रदीप महतो रहे मौजूद



पूर्व एमएलसी सलमान रागिब तीसरी बार बने जदयू के नवादा जिलाध्यक्ष, चुनाव प्रभारी प्रो. अशोक ने किया निर्वाचन का एलान, पूर्व विधायक कौशल यादव और प्रदीप महतो रहे मौजूद

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिला जदयू का सांगठनिक चुनाव रविवार को संपन्न हो गया। पूर्व एमएलसी सलमान रागिब मुन्ना फिर से अध्यक्ष चुने गए। तीसरी बार इस पद पर को वे संभालेंगे। 

सर्व सम्मति से उनका निर्वाचन किया गया। चुनाव प्रभारी प्रो.अशोक कुमार सिंह ने निर्वाचन का एलान किया।

इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं का शुक्रगुजार हूं कि सर्वसम्मति से इस पद पर निर्वाचन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देने और नेतृत्व की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का भरोसा दिलाया। उन्होंने सहयोग और समर्थन के लिए पूर्व विधायक कौशल और प्रदीप महतो का आभार जताया।


इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व विधायक प्रदीप महतो, पार्टी नेता नारायण स्वामी मोहन, विनय यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, राजकिशोर प्रसाद, संजय साव सहित उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नए अध्यक्ष को बधाई दी।

बता दें कि इसके पूर्व सभी प्रखंडों में अध्यक्ष का चुनाव कराया गया था। निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सलमान रागिब के समर्थकों में काफी खुशी देखी गई। चुनावी बैठक डीएम आवास के सामने होटल मिस्टिक मोमेंट में आयोजित किया गया था।





No comments