Modern campus : सीबीएसई क्लस्टर लेवल गेम्स-2022 में भाग लेने मॉडर्न की खो-खो टीम को विद्यालय के निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सीबीएसई क्लस्टर लेवल गेम्स-2022 में भाग लेने मॉडर्न की खो-खो टीम को विद्यालय के निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सुरक्षित वाहन में टीम मैनेजर एवं कोच के साथ डीएवी रजरप्पा, हजारीबाग के लिए रवाना हुई मॉडर्न स्कूल की लड़के और लड़कियों की खो-खो टीम
नवादा लाइव नेटवर्क।
सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित करवाए जाने वाले इंटर स्कूल क्लस्टर लेवल खेल प्रतियोगिता 2022-23 का शुभारंभ विगत 29 नवम्बर 2022, मंगलवार से हो चुका है। इस खेल आयोजन के अंतर्गत खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा की बालक एवं बालिका खो-खो टीम 01 दिसंबर 2022, गुरुवार को सुरक्षित वाहन द्वारा टीम मैनेजर एवं कोच के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा हजारीबाग झारखंड के लिए रवाना हुई। ज्ञात हो कि इसी आयोजन के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मॉडर्न स्कूल की टीम विगत 28 नवंबर को ही लीड्स एशियन स्कूल दानापुर कैंट पटना जा चुकी है एवं अपने बेहतरीन प्रदर्शनों से कई टीमों को हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
विद्यालय की खो-खो टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए गीता के उस उपदेश को अवश्य याद रखना चाहिए कि हमें फल की चिंता किए बिना अपने कर्म को पूरी निष्ठा से करना चाहिए हमें अपने कर्मों के अनुसार फल अवश्य मिलता है। आपने बहुत अच्छी तैयारी की है और आप का खेल राष्ट्र स्तरीय है, इसलिए आपको बेहतरीन प्रदर्शन से कोई रोक नहीं सकता। आप पूरे जोश खरोश एवं उचित कार्य-योजना के तहत अपना नैसर्गिक खेल खेलना, आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
विद्यालय की बालिका टीम की कप्तान जानवी कुमारी सभी साथी खिलाड़ी अलका कुमारी, वैष्णवी कुमारी, अंतरा कुमारी, शिवानी कुमारी, अलका कुमारी, अनुप्रिया, श्वेता कुमारी एवं करिश्मा कुमारी सहित अपनी टीम मैनेजर वंदना कुमारी के साथ अलग वाहन से रवाना हुई। बालक टीम अपने कप्तान प्रियांशु कुमार एवं उप कप्तान उज्ज्वल भारती के साथ अन्य खिलाड़ियों सिद्धार्थ राज, प्रीतम कुमार, रौशन राज, अवधेश कुमार, अमन राज, हिमांशु कुमार, विवेकानंद, सुमन सौरभ, आनंद राज, ओम प्रकाश, नीरज कुमार, अमन कुमार एवं सुमन कुमार अपने टीम अलखदेव प्रसाद एवं कोच नीतीश कुमार के साथ अलग सुरक्षित वाहन में रवाना हुई। रवाना होने के समय कोच ने अपने खिलाड़ियों की बेहतरीन तैयारियों को देखते हुए जीतने का दावा किया तथा टीम मैनेजर ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए जीत कर आने की बात कही।
No comments