Header Ads

Breaking News

Nawada News : मानवाधिकार दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकार का कैंडिल मार्च आयोजित



मानवाधिकार दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकार का कैंडिल मार्च आयोजित

नवादा लाइव नेटवर्क।

 मानवाधिकार दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कैंडिल मार्च निकाला गया। जिसमें प्राधिकर के पैनल अधिवक्ता सहित पारा लिगल भोलेन्टियर शामिल हुए। 

जानकारी देते हुए प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार पांडेय ने बताया कि प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय के निर्देशन में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर प्राधिकार के पैनल अधिवक्ताओं, कर्मी व पीएलभी के द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया। 

जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया जाना है। मानवाधिकार दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सभी लागों को गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत करने, विश्व में समता, शान्ति, स्वतंत्रता एवं सबों को न्याय सुनिश्चित करने के लिये मानवाधिकार का संरक्षण आवश्यक है। 

भारत के संविधान में भी मानवाधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में शामिल किया गया है। आम लोगों को भी जागरूक होने तथा अपने अधिकार को जानने की आवश्यकता है। 

आयोजित कैंडिल मार्च में अधिवक्ता चंद्रेशखर सिंह, रविन्द्र कुमार व सुनिता कुमारी, पीएलभी इमरान, अमित कुमार, मनीष कुमार, सुवीन कुमार, अजय कुमार अकेला, कर्मी राकेश कुमार, सुशील कुमार, कुणाल कुमार, अभीजीत कुमार, मो. अली सब्बीर हसनैन, दिवाकर कुमार समेत अन्य कई कर्मी मौजूद थे।  



No comments