Header Ads

Breaking News

Nikay chunav 2022 : बूथों पर बनाया जायेगा सेल्फी प्वाइंट, मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण को तिथि हुई निर्धारित



बूथों पर बनाया जायेगा सेल्फी प्वाइंट, मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण को तिथि हुई निर्धारित 

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा डीएम श्रीमती उदिता सिंह ने शनिवार को बिहार नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत गठित विभिन्न कोषांग के वरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी से अब तक किए गए कार्यों के संबंध फीडबैक प्राप्त किया। कोषांग के वरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियों को यथा शीघ्र पूर्ण करें।

 बिहार नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के तहत निर्वाचन कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिसमें पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 दिसंबर प्रथम पाली में, प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 12 दिसंबर प्रथम पाली, द्वितीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 12 दिसंबर को द्वितीय पाली, पीसीसीपी का प्रशिक्षण 12 दिसंबर द्वितीय पाली, सेक्टर दंडाधिकारी का प्रशिक्षण 12 दिसंबर को द्वितीय पाली में, तृतीय मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 13 दिसंबर प्रथम पाली में, तृतीय मतदान पदाधिकारी अधिकारी (पी3) का 13 दिसंबर द्वितीय पाली और मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 13 दिसंबर 2022 को द्वितीय पाली में दी जाएगी।

 सभी प्रशिक्षण कन्हाई इंटर विद्यालय नवादा में दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शिक्षण केंद्र में 8 कमरों में 35 _35 के समूह में  सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण संपन्न किया जाएगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आज वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान मतदान केंद्र, मतगणना केंद्र, आदर्श संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग आदि के संबंध में समीक्षा की गई। सभी मतदान केंद्रों का पुनः बहुत  सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। 


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएं। प्रकाश की व्यवस्था भी कराएं जिससे कि शाम के समय मतदान प्रक्रिया में बाधा नहीं हो।

 मतदान केंद्रों का वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी। मतदान केंद्रों में आदर्श मतदान केंद्र, महिला मतदान केंद्र एवं सेल्फी प्वाइंट बनाई जाएगी। मतदान पर्ची बीएलओ के माध्यम से घर-घर वितरण कराने के लिए आरओ को कई निर्देश दिया गया।

सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की व्यापक व्यवस्था की जा रही है। मतदान के दिन बॉर्डर सीलिंग किया जाएगा।

बैठक में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, डॉक्टर कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्रीमती अपूर्वा त्रिपाठी सहायक समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती, मोहम्मद मुस्तकीम भूमि सुधार उप समाहर्ता, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ-साथ सभी कोंषागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 


No comments