Nikay chunav : वारिसलीगंज में सर्वाधिक 61.43% मतदान, नवादा में सबसे कम 49. 64% और रजौली 60.55% वोटिंग हुआ, 40 की हुई गिरफ्तारी
वारिसलीगंज में सर्वाधिक 61.43% मतदान, नवादा में सबसे कम 49. 64% और रजौली 60.55% वोटिंग हुआ, 40 की हुई गिरफ्तारी
नवादा लाइव नेटवर्क।
नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 में आज जिले के तीन नगर निकायों के 247 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ ,निष्पक्ष ,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण मतदान हुआ। नगर परिषद नवादा के 172, नगर परिषद वारसलीगंज के 50 और नगर पंचायत रजौली के 25 मतदान केंद्रों पर केंद्रों पर पांच स्तरीय सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया।
मतदान केंद्रों के आसपास अव्यवस्था फैलाने के आरोप में कुल 40 असामाजिक तत्वों को अरेस्ट किया गया जिसमें 4 महिलाएं भी हैं।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद द्वारा मतदान समाप्ति के उपरांत जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार नवादा नगर परिषद क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 49.64 % रहा। जिसमें पुरुष का 48.69% और महिला 50.59% रहा।
नगर परिषद क्षेत्र वारसलीगंज में कुल मतदान का प्रतिशत 61.43 रहा। जिसमें पुरुष का 60.60%और महिला का 62.26% रहा।
रजौली नगर पंचायत में कुल मतदान 60.55% हुआ। जिसमें पुरुष 61.16% और महिलाओं का 59.98% रहा।
मतदान समाप्ति के उपरांत सेक्टर दंडाधिकारी और पीसीसीपी ईवीएम मशीन को केएलएस कॉलेज नवादा में बनाए गए मतगणना केंद्र पर जमा किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी नवादा उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण करते रहे। उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा और एडीएम उज्जवल कुमार सिंह भी लगातार बूथों का जायजा लेते रहे।
सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर पीसीसीपी , स्टैटिक मजिस्ट्रेट और क्यू आर टी विशेष पुलिस बल लगातार अपने प्रतिनियुक्त /निर्धारित बूथों पर लगातार सक्रिय रहकर विधि व्यवस्था का संधारण किया। जिला नियंत्रण कक्ष में वरीय प्रभार में डॉ कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता नवादा लगातार सक्रिय रहे और विभिन्न मतदान केंद्रों से संपर्क बनाए रखें। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त तीनों क्षेत्रों के ऑब्जर्वर लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे।
काफी ठंड के बावजूद भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं था। लोकतंत्र का महापर्व को उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। लोग अपने परिवार के साथ आकर मतदान की सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी।
No comments