Header Ads

Breaking News

Education News : वारिसलीगंज में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ, ठंड के बाद भी विद्यार्थियों में उत्साह

 


वारिसलीगंज में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ, ठंड के बाद भी विद्यार्थियों में उत्साह

नवादा लाइव नेटवर्क।

 नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के इंटर विद्यालयों में मंगलवार से इंटर 2023 की प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गई। 

 देखें वीडियो_


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर एस.एन. सिन्हा कॉलेज, श्री गणेश बी.के.साहू इंटर विद्यालय, महिला महाविद्यालय, इंटर विद्यालय माफी, इंटर विद्यालय चकबाय, इंटर विद्यालय दोसुत, इंटर विद्यालय मंजौर, श्री बापू इंटर विद्यालय कोचगांव, इंटर विद्यालय अपसढ़, रामफल सिंह इंटर विद्यालय साहपुर, इंटर विद्यालय सौर, इंटर विद्यालय कुटरी आदि में कड़ाके की ठंड में भी उत्साह पूर्वक विद्यार्थी प्रैक्टिकल एग्जाम देते देखे गए।

 देखें वीडियो_


 इस संबंध में नेशनल इंटर विद्यालय माफी की प्रधानाध्यापिका अर्चना कुमारी ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर 2023 की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक सुविधानुसार लेने का आदेश दिया है। मेरे विद्यालय में पहले दिन ही जीव विज्ञान में 78 तथा भूगोल में 69 विद्यार्थी इंटर की  प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए है। कंपकंपाती ठंड में भी विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर काफ़ी उत्साह का वातावरण है।  

रिपोर्ट - चंद्रमौलि शर्मा।






No comments