Header Ads

Breaking News

Nawada News : झाड़ियों में मिली थी दो नवजात बच्चियां, 7 माह बाद मिली ममता की छांव, यूपी के दंपती ने लिया गोद


झाड़ियों में मिली थी दो नवजात बच्चियां, 7 माह बाद मिली ममता की छांव, यूपी के दंपती ने लिया गोद 

नवादा लाइव नेटवर्क।

करीब 7 माह पहले झाड़ियों में फेंकी मिली थी दो नवजात बच्चियां, आज दोनों को ममता की छांव मिली। दोनों को माता_पिता मिल गए। 

डीएम नवादा श्रीमती उदिता सिंह के द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, नवादा में आवासित शिशु दिव्या कुमारी उम्र-7 माह (लगभग) एवं निशा कुमारी उम्र-7 माह (लगभग) को सम्पूर्ण कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर मंगलवार  10 जनवरी 2023 को विधिवत उनके दत्तक माता-पिता को दत्तकग्रहण पूर्व पोषण देखरेख में प्रदान किया गया।


 इस दौरान डीएम ने दोनों के अभिभावक को बधाई एवं शिशु को आशिर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही शिशु के बेहतर देखभाल के लिए अभिभावक को कई सुझाव भी दिये। विकास पाण्डेय, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा द्वारा बताया गया कि दोनो शिशु को उत्तर प्रदेश के अभिभावक के द्वारा दत्तकग्रहण किया गया है। 


 दोनों अभिभावक द्वारा बताया गया कि बच्चे का गोद लेने के लिए वर्ष 2019 में आन लाईन किये थे। आज सपना सकार हुआ, काफी खुशी हो रही है। 

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमारी संगीता सिन्हा, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक आर्दश निगम, सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनिता कुमारी, एएनएम रीना कुमारी एवं बाल कल्याण समिति आदि उपस्थित थे।

बताया गया कि दोनों बच्चियों में एक नरहट और एक रोह थाना इलाके से बरामद हुई थी। पैदा लेने के बाद दोनों को उनके परिवारवालों द्वारा झाड़ियों में फेंक दिया गया था।



 



No comments