Nawada News : स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक श्यामसुंदर सिंह तथा जेपी सेनानी सीताराम बाबू की पुण्यतिथि मनी
स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक श्यामसुंदर सिंह तथा जेपी सेनानी सीताराम बाबू की पुण्यतिथि मनी
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के वारिसलीगंज जिला परिषद डाकबंगला में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक श्यामसुंदर सिंह उर्फ लीडर साहब की 20 वीं तथा जेपी आंदोलन के कर्णधार शिक्षक सीताराम सिंह की चौथी पुण्यतिथि संयुक्त रुप से समारोह पूर्वक मनायी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.एन.सिन्हा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. शालिग्राम मिश्र 'निराला' ने की। जबकि संचालन कृष्णनंदन प्रसाद सिंह ने किया।
सबसे पहले समारोह में शामिल लोगों ने श्यामसुंदर बाबू एवं सीताराम बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी। इसके बाद सभी वक्ताओं ने दोनों दिवंगत महान आत्माओं के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिह्नों पर चलकर सभी विवादों को दरकिनार कर राष्ट्रहित में काम करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रो. सत्यनारायण सिंह , सियाराम सिंह , राजेन्द्र प्रसाद शर्मा , डॉ. गोविन्द जी तिवारी , चंद्रमौलि शर्मा , आल्हाबहादुर सिंह , नवीन कुमार , कुमुद सिंह , अनिल यादव , देवाश्रय सिंह , लक्ष्मीनारायण सिंह , विनय कुमार , विकास कुमार , ओलायती सिंह , चंद्रभान सिंह , सकल प्रसाद यादव , शंकर राम , देवेंद्र प्रसाद वर्मा , रासबिहारी सिंह , नरेश प्रसाद , चंदेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने समारोह को संबोधित किया।
एस.एन. सिन्हा कॉलेज , वारिसलीगंज के संस्थापक सचिव श्यामसुंदर बाबू की आदमकद प्रतिमा का अनावरण जन सहयोग से शीघ्र कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। समारोह को सफल बनाने में श्यामसुंदर बाबू के पौत्र गोपेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने सक्रिय भूमिका निभायी।
रिपोर्ट - चंद्रमौलि शर्मा।
No comments