Republic Day : वारिसलीगंज में गणतंत्र दिवस पर पूर्ण श्रद्धा भक्ति से फहराया गया तिरंगा , राष्ट्रभक्ति गीतों से गूंजता रहा समूचा क्षेत्र
वारिसलीगंज में गणतंत्र दिवस पर पूर्ण श्रद्धा भक्ति से फहराया गया तिरंगा , राष्ट्रभक्ति गीतों से गूंजता रहा समूचा क्षेत्र
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी कार्यालयों , शिक्षण संस्थानों एवं अनुसूचित जाति टोलों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पूर्ण श्रद्धा - भक्ति के साथ फहराया गया।
प्रखंड कार्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पर प्रखंड प्रमुख रवि देवी , प्रखंड साक्षरता समिति कार्यालय में सचिव अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा , वाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी , पुलिस निरीक्षक कार्यालय में ई. संजीव कुमार , नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद रेखा देवी , थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने तिरंगा ध्वज फहराया। मौके पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। वहीं , संत जॉन्स पब्लिक स्कूल में प्राचार्य संतोष कुमार , उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेवाजगढ़ में प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद , उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार , मीरबिगहा स्थित लोजपा (रामबिलास) कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कुमार पासवान , रेलवे स्टेशन के पास अखिल भारतीय नाई महासंघ की ओर से प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार , आदर्श शिशु शिक्षा मंदिर सह कोचिंग इंस्टीच्यूट में प्राचार्य विजय कुमार राय , वरीय नागरिक संघ कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे , रविकान्त पूनम बीएड कॉलेज दोसुत में सचिव अजय कुमार रविकान्त ने झंडोतोलन किया।
जिला परिषद डाकबंगला में जिला पार्षद गीता देवी , अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमौलि शर्मा , सरदार पटेल चौक पर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा प्रखंड अध्यक्ष प्रबेश कुमार , जद(यू) कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अरविंद प्रसाद कुशवाहा, भाजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत कुमार बमबम , राजद कार्यालय में नगर अध्यक्ष मिश्री यादव , महिला कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह , विवेकानंद पब्लिक स्कूल में निदेशक परमानंद , एस.एन.सिन्हा कॉलेज में प्राचार्य डॉ. सतीश सिंह चंद्र , संत टेरेसा पब्लिक स्कूल में प्राचार्य अनूप थॉमस , ज्ञानदीप इंटरनेशनल विद्यालय में निदेशक मधुराज , सर्वोदय विद्यालय में निदेशक विपुल कुमार , नेशनल इंटर विद्यालय माफी में प्रभारी प्रधानाध्यापक अर्चना कुमारी , पीएचसी एवं रेफ़रल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरती अर्चना , रेलवे स्टेशन कार्यालय में अधीक्षक अरुण कुमार सिन्हा , जेपीएस आईटीआई में निदेशक मुखिया राजकुमार सिंह तथा कल्याण छात्रावास में छात्र नायक आदि ने पूर्ण श्रद्धा - भक्ति के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
बाघीबरडीहा के समीप चक्रपाणि पेट्रोल पंप पर संचालक सह पूर्व जिला पार्षद मथुरा यादव ने झंडोतोलन कर ध्वज को सलामी दी। इस दौरान कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया , मनमोहक झांकियां निकाली गई तथा मिठाइयां बांटी गई। क्षेत्र का समूचा वातावरण देशभक्ति गीतों से दिनभर गूंजता रहा।
No comments