Header Ads

Breaking News

Job camp : रोजगार का पिटारा लेकर नवादा आ रही हैदराबाद की सिक्योरिटी कंपनी, प्रखंडवार होगा चयन



रोजगार का पिटारा लेकर नवादा आ रही हैदराबाद की सिक्योरिटी कंपनी, प्रखंडवार होगा चयन

नवादा लाइव नेटवर्क।

 जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 25 फरवरी 2023 से 04 मार्च 2023 तक संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में ग्रार्डियंस सिक्यूरिटी एण्ड फैसिलिटी प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद की कम्पनी भाग ले रही है। 

इन पदों की है वैकेंसी

     सुरक्षा जवान_ 100 पद के लिए योग्यता 8वीं एवं 10वी0 पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, उँचाई 167.5 से0मी0, वजन-50के0जी0 एवं वेतन 14000 से 17500

सुरक्षा सुपरवाईजर_ 05 पद के लिए योग्यता ग्रेजुएशन (एन0सी0सी0) उम्र-18 से 35 वर्ष, उँचाई 172 से0मी0, वजन-50 के0जी0, वेतन-18000 से 22000 है। कार्य क्षेत्र हैदराबाद है। 

इस जाॅव कैम्प का प्रखंडवार कार्यक्रम

 25.02.2023 को हिसुआ एवं काशीचक।

27.02.2023 को कौआकोल एवं नारदीगंज।

28.02.2023 को वारिसलीगंज एवं पकरीवारावां।

01.03.2023 को अकबरपुर एवं गोविंदपुर।

02.03.2023 को नरहट एवं मेसकौर।

03.03.2023 को रजौली एवं रोह। 

04.03.2023 को नवादा एवं सिरदला।

   इस बाबत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पाालन करते हुए (मास्क और सोशल डिस्टेंसिग) चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

 डीपीआरओ ने बताया कि उक्त निर्धारित तिथि को रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।







No comments