Header Ads

Breaking News

Modern campus : मॉडर्न चिल्ड्रेन व मॉडर्न पब्लिक स्कूल का संयुक्त वार्षिकोत्सव आयोजित, नन्हें कलाकारों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर



मॉडर्न चिल्ड्रेन व मॉडर्न पब्लिक स्कूल का संयुक्त वार्षिकोत्सव आयोजित, नन्हें कलाकारों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर

बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, अंत तक डटे रहे दर्शक एवं अभिभावक

नवादा लाइव नेटवर्क।

      नवादा के शिक्षा-जगत में प्रसिद्ध मॉडर्न शैक्षणिक समूह की प्राथमिक शिक्षा देने वाली शाखाएं कचहरी रोड, नवादा में स्थित मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल एवं संकटमोचन मंदिर के निकट गोपालनगर, नवादा में स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल, नवादा के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों को समर्पित के भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। 

इसमें विद्यालय के नर्सरी से पंचम वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मनमोहक गीत-संगीत एवं नृत्य से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस महोत्सव का आयोजन शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में में स्थित मॉडर्न इंगलिश स्कूल के जूनियर विंग शाखा के बहुद्देश्यीय सभागार में किया गया।

        महोत्सव का विधिवत शुभारंभ मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार, मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शुकदेव प्रसाद सिंह एवं मॉडर्न चिल्ड्रेन स्कूल के उपप्राचार्य ए. के. सिन्हा के कर-कमलों से संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

इस अवसर पर निदेशक डॉ कुमार ने महोत्सव में भाग ले रहे सभी बाल-कलाकारों एवं उनके प्रशिक्षक शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों विद्यालयों के के नन्हें बच्चों की भोली-भाली प्रस्तुतियाँ मंत्रमुग्ध करने वाली हैं। इन बच्चों ने अपने नृत्य एवं संगीत से सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। 

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अंतर्गत संचालित होने वाले सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। इन बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि केवल शिक्षा ही नहीं मनोरंजन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी इनका भविष्य उज्जवल है।

      वार्षिकोत्सव समारोह के आयोजन हेतु विद्यार्थियों को गीत-संगीत एवं नृत्य की तैयारियां विद्यालय के संगीत शिक्षकों पवन कुमार, अनिल कुमार एवं नृत्य शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार ने खूब परिश्रम से करवाई। 

कार्यक्रम का मंच संचालन मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया के छात्र-छात्राओं रिशु, ऋषभ, आरुषि, प्राची, दिव्या, अंशिका, सोनाली, मिशा, एवं दिव्या कुमारी ने किया। 

कार्यक्रम में अपने प्यारे- प्यारे मनमोहक भक्तिगीत, देशभक्ति गीत, लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रस्तुतियों से मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल के छात्र-छात्राओं शिवानी, जिया, सिद्धि, दिव्या, अर्शिया, आराध्या, उषा, परी, लकी, अनुशी, नव्या, भव्या, अदिति, दिव्यांश, रुद्रांश, ऋषि, सिद्धार्थ, अंशु, रॉकी, दिशा, राजलक्ष्मी, विवान, प्रियांशी, एंजल, नीलम, पंखुड़ी, अर्पण, नैतिक, साहिल, स्वास्तिक, कान्हा, हर्षित, दीपांशु, आरव रिप्शा और अनन्या ने दर्शकों की खूब तालियाँ एवं वाहवाही बटोरी। वहीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नन्हें-मुन्ने कलाकारों रागिनी, रिषिका, अदिति, अवनी पटेल, मिस्टी, रितिका, त्रिशा, श्रेया, अनमोल, मुस्कान, वेदांश, मुक्ता, अनुष्का, सृष्टि, मीनू, रितिका, खुशी, वैभव, पुष्कर, पलक, श्रेया सुमन, नैतिक, कार्तिक, श्रेयस्कर, दीप्ति, वैष्णवी यादव, अंजलि, विक्की, पीयूष, विपुल, एवं कार्तिक आदि ने भी अपनी कलाकारी एवं शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं पायल, निशा, सुजाता, अनुपमा, मिनी, शुभलता, सोनम, नंदिनी,,सानिया, प्रियंका, पूजा, पूनम, अजय सिन्हा आदि की सक्रिय भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

देखें तस्वीरें...



























No comments